PM Narendra Modi visits house beneficiary Ujjwala scheme video getting love internet users - India Hindi News 'अमेरिका के पास भी होता मोदी जैसा नेता', PM के उज्ज्वला लाभार्थी के घर जाने पर क्या बोले यूजर्स , India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़PM Narendra Modi visits house beneficiary Ujjwala scheme video getting love internet users - India Hindi News

'अमेरिका के पास भी होता मोदी जैसा नेता', PM के उज्ज्वला लाभार्थी के घर जाने पर क्या बोले यूजर्स

प्रधानमंत्री के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पोस्ट वीडियो को अब तक 1 लाख 60 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। ज्यादातर लोगों ने कमेंट करके कहा है कि पीएम मोदी जमीन से जुड़े हुए नेता हैं।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 1 Jan 2024 01:33 PM
share Share
Follow Us on
'अमेरिका के पास भी होता मोदी जैसा नेता', PM के उज्ज्वला लाभार्थी के घर जाने पर क्या बोले यूजर्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या यात्रा के दौरान उज्ज्वला योजना की लाभार्थी के घर गए थे। उन्होंने वहां चाय पी और घरवालों से बातचीत भी की। इस घटनाक्रम के वीडियो को दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है। एक इंटरनेट यूजर ने कहा कि वह बीते 40 साल से अमेरिका में रह रहा है और अब वो यह चाहता है कि वहां भी पीएम मोदी जैसे नेता हों। जैकोबिन 1973 नाम के यूजर ने कमेंट किया, 'मैं हमेशा चाहता था कि भारत को अब्राहम लिंकन और जॉन एफ कैनेडी जैसे नेता मिले। मगर, अब वह चाहता हूं कि अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसा लीडर मिले।'

सरकारी योजना की लाभार्थी मीरा मांझी से पीएम मोदी की मुलाकात का वीडियो प्रधानमंत्री के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है। इसे देखने के बाद यूजर ने कहा, 'मुझे यह आदमी पसंद है। यह मेरे जीवन की बड़ी विडम्बना ही होगी। जब मैं भारत में युवा था तब सोचता था कि हमारे पास अब्राहम लिंकन और जॉन एफ कैनेडी जैसे नेता क्यों नहीं हो सकते। अब मैं 40 साल से अमेरिका में रह रहा हूं और लगता है कि हमारे पास मोदी जैसा लीडर क्यों नहीं है।' इस वीडियो को अब तक 1 लाख 60 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। ज्यादातर लोगों ने कमेंट करके कहा है कि पीएम मोदी जमीन से जुड़े हुए नेता हैं। एक यूजर ने कहा कि यह भारत का सौभाग्य है कि उसके पास नरेंद्र मोदी जैसा लीडर है। 

उज्‍ज्‍वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी 
गौरतलब है कि शनिवार को पीएम मोदी अयोध्या में लता मंगेशकर चौक के करीब स्थित मोहल्ले में उज्‍ज्‍वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी के घर गए थे। मोदी का यह कार्यक्रम पहले से तय नहीं था। ऐसे में प्रधानमंत्री के मीरा के घर अचानक पहुंचने पर पूरी बस्ती के लोग हैरान रह गए। उनके पहुंचने पर पूरा क्षेत्र मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। इस दौरान मोदी ने मीरा के हाथों की बनी चाय पी और कहा कि चाय अच्छी है, मगर थोड़ी मीठी हो गई है। मोदी ने परिवार व पूरी बस्ती का हाल-चाल जाना। मोदी लाभार्थी मीरा के परिवार वालों से भी मिले। इस दौरान उन्होंने योजना के लाभ के बारे में जानकारी ली।