PM Narendra Modi trailblazing trip to four states on 7 to 8 July detail report here - India Hindi News PM मोदी 2 दिन में 4 राज्यों का करेंगे दौरा; 50 हजार करोड़ के 50 प्रोजेक्ट का देंगे तोहफा, जानें किसे क्या मिलेगा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़PM Narendra Modi trailblazing trip to four states on 7 to 8 July detail report here - India Hindi News

PM मोदी 2 दिन में 4 राज्यों का करेंगे दौरा; 50 हजार करोड़ के 50 प्रोजेक्ट का देंगे तोहफा, जानें किसे क्या मिलेगा

पीएम मोदी यूपी के गोरखपुर जाएंगे जहां गीता प्रेस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह 3 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। वह गोरखपुर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट की आधारशिला भी रखने वाले हैं।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 July 2023 06:57 PM
share Share
Follow Us on
PM मोदी 2 दिन में 4 राज्यों का करेंगे दौरा; 50 हजार करोड़ के 50 प्रोजेक्ट का देंगे तोहफा, जानें किसे क्या मिलेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7-8 जुलाई के बीच चार राज्यों का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वह छत्तीसगढ़, यूपी, तेलंगाना और राजस्थान जाएंगे। पीएम मोदी पांच शहरों- रायपुर, गोरखपुर, वाराणसी, वारंगल और बीकानेर में करीब 12 कार्यक्रमों में भाग लेंगे। साथ ही वह लगभग 50 हजार करोड़ रुपये की लागत वाले 50 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 7 तारीख को पीएम सबसे पहले दिल्ली से रायपुर जाएंगे, जहां वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इनमें रायपुर विशाखापत्तनम कॉरिडोर के सिक्स लेन सेक्शन की आधारशिला शामिल है। इसके बाद वह सार्वजनिक बैठक में शामिल होंगे।

पीएम मोदी यूपी के गोरखपुर जाएंगे जहां गीता प्रेस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह 3 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। वह गोरखपुर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट की आधारशिला भी रखने वाले हैं। गोरखपुर के बाद प्रधानमंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी जाएंगे, जहां वह कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से सोन नगर तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की नई लाइन का लोकार्पण करेंगे। वह NH-56 (वाराणसी-जौनपुर) के चार लेन चौड़ीकरण का भी लोकार्पण करने वालें। इसके अलावा, पीएम मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट के नवीनीकरण का शिलान्यास भी करेंगे।

PM मोदी 8 जुलाई को करेंगे वारंगल का दौरा 
पीएम मोदी 8 जुलाई को तेलंगाना के वारंगल में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से पहले प्रधानमंत्री प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर जाएंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक रूप से वारंगल में वैगन विनिर्माण इकाई स्थापित करने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार की ओर से स्थापित की जाने वाली प्रस्तावित इकाई की क्षमता प्रति माह 200 वैगन बनाने की होगी। यूनिट की लागत, इसकी रोजगार सृजन क्षमता और अन्य विवरण जल्द ही साझा किया जाएगा।

वारंगल के बाद बीकानेर जाएंगे पीएम मोदी
जी किशन रेड्डी ने कहा, 'प्रधानमंत्री वैगन विनिर्माण इकाई के भूमि पूजन के लिए सहमत हो गए हैं। वह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं सहित अन्य विकास कार्यों की भी आधारशिला रखेंगे।' वारंगल के दौरे के बाद पीएम मोदी बीकानेर जाएंगे, जहां वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे के विभिन्न सेक्शन्स को समर्पित करने वाले हैं। वह ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर चरण-I के लिए अंतर-राज्य ट्रांसमिशन लाइन भी समर्पित करेंगे। पीएम बीकानेर रेलवे स्टेशन के रीडेवलेपमेंट की आधारशिला भी रखेंगे। इसके बाद वह बीकानेर में सार्वजनिक बैठक में भाग लेंगे।