Hindi Newsदेश न्यूज़PM Narendra Modi says will accelerate bullet train North India South India and East India - India Hindi News

उत्तर, पूर्व और दक्षिण भारत में भी दौड़ेगी बुलेट ट्रेन; पीएम मोदी ने दी यह बड़ी 'गारंटी'

पीएम ने कहा कि 21वीं सदी के भारत की बुनियाद भाजपा 3 तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत करने जा रही है। पहला- सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर, दूसरा- डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और तीसरा- फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 14 April 2024 12:33 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए आज अपना संकल्प पत्र ‘मोदी की गारंटी 2024’ को जारी किया। इसमें गरीब कल्याण योजनाओं और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के रोडमैप को विस्तार दिया गया है। साथ ही, पीएम मोदी ने रेलवे के डेवलपमेंट की लेकर कुछ बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा, 'भाजपा देश के कोने-कोने में वंदे भारत ट्रेनों का भी विस्तार करेगी। देश में वंदे भारत के 3 मॉडल चला करेंगे- स्लीपर, चेयरकार और वंदे भारत मेट्रो। उसी प्रकार से आधुनिक और विकसित भारत की दिशा में आज अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है और करीब पूर्ण होने की ओर है।'

पीएम मोदी ने कहा, 'आने वाले समय में उत्तर भारत, दक्षिण भारत और पूर्वी भारत में एक-एक बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट से हम आधुनिकता की तरफ जाने को गति देंगे। यह बीजेपी का संकल्प है और इसके लिए सर्वे का काम भी जल्द शुरू होगा।' उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। अब जो अतिरिक्त जानकारियां राज्य सरकारों से मिल रही हैं, उन परिवारों की भी चिंता करते हुए हम 3 करोड़ घर और बनाने का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ेंगे। अभी तक हमने सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं, अब हम पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे।

डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 5G का विस्तार: पीएम मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा कि सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हम नए-नए एजुकेशन इंस्टीट्यूट खोल रहे हैं, यूनिवर्सिटी बना रहे हैं, मेडिकल कॉलेज खोल रहे हैं। उन्होंने कहा, 'फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हम देशभर में हाइवे, रेलवे, एयरवे और वॉटर वे को आधुनिक बना रहे हैं। डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हम 5G का विस्तार कर रहे हैं, 6G पर काम कर रहे हैं।' प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी के भारत की बुनियाद भाजपा 3 तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत करने जा रही है। पहला- सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर, दूसरा- डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और तीसरा- फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर।

अगला लेखऐप पर पढ़ें