pm narendra modi lookalike abhinandan pathak to contest up election from lucknow htgp - India Hindi News पीएम मोदी के हमशक्ल लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, पहले भाजपा से मांगा था टिकट, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newspm narendra modi lookalike abhinandan pathak to contest up election from lucknow htgp - India Hindi News

पीएम मोदी के हमशक्ल लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, पहले भाजपा से मांगा था टिकट

उत्तर प्रदेश चुनाव की गहमागहमी अपने चरम पर है, तमाम प्रत्याशी अभी भी अपने टिकट के लिए पार्टियों के चक्कर काट रहे हैं तो वहीं कई प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव में उतर रहे हैं। इसी कड़ी में एक और नाम सामने...

Gaurav लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 Feb 2022 04:29 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी के हमशक्ल लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, पहले भाजपा से मांगा था टिकट

उत्तर प्रदेश चुनाव की गहमागहमी अपने चरम पर है, तमाम प्रत्याशी अभी भी अपने टिकट के लिए पार्टियों के चक्कर काट रहे हैं तो वहीं कई प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव में उतर रहे हैं। इसी कड़ी में एक और नाम सामने आया है जो टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय ही मैदान में उतर रहे हैं। प्रधानमंत्री के हमशक्ल कहे जाने वाले अभिनंदन पाठक ने लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की है। 

दरअसल, प्रधानमंत्री के हमशक्ल के रूप में मशहूर अभिनंदन पाठक लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाठक ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इससे पहले उन्होंने भाजपा से भी टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी की तरफ से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि उन्होंने भाजपा का टिकट पाने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहे।

पाठक ने बताया कि उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पत्र के जरिए लखनऊ से एक टिकट की मांग की थी, लेकिन उन्होंने मेरे पत्र पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने खुद को मोदी भक्त बताते हुए कहा कि बीजेपी मुझे अनदेखा कर सकती है, लेकिन मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा जिस सरोजनी नगर सीट से अभिनंदन पाठक ने भाजपा से टिकट मांगा था वह वो लखनऊ की सबसे प्रतिष्ठित सीटों में से एक मानी जाती है।

56 वर्षीय अभिनंदन पाठक सहारनपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने बारे में बताते हुए कहा कि पत्नी से तलाक के बाद वो जीवन यापन के लिए ट्रेनों में खीरा बेचते थे। आर्थिक सहयोग न देने के चलते पाठक की पत्नी मीरा पाठक ने तलाक लेने की अर्जी दी थी। पाठक की तीन बेटियों सहित कुल 6 बच्चे हैं। फिलहाल अपने चुनाव के चलते पाठक एक बार फिर चर्चा में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।