Hindi Newsदेश न्यूज़pm narendra modi is not doing any favour it is their right said congress on pm kisan samman nidhi scheme - India Hindi News

किसानों को प्रसाद नहीं दे रहे प्रधानमंत्री, यह उनका वैध अधिकार : पीएम-किसान निधि पर कांग्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। इससे पहले इन खबरों पर कांग्रेस ने कहा है कि यह किसानों का हक है और प्रधानमंत्री कोई प्रसाद नहीं बांट रहे हैं।

Jagriti Kumari भाषा, नई दिल्लीTue, 18 June 2024 01:45 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। इससे जुड़ी खबरों को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा है कि किसानों को ‘प्रसाद’ नहीं दिया जा रहा, बल्कि यह उनका वैध अधिकार है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि पिछले प्रधानमंत्री के 9 जून को पदभार संभालते ही खबरें आनी शुरू हो गई थी कि जिस पहली फाइल पर प्रधानमंत्री ने हस्ताक्षर किए हैं, वह ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ की 17वीं किस्त जारी करने से संबंधित है।

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, ‘‘आज फिर वही हेडलाइन सब जगह है - ‘एक तिहाई’ प्रधानमंत्री ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ की 17वीं किस्त जारी करेंगे। इस तरह हेडलाइन रिसाइकल होती रहती है।’’ कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘‘ ‘नॉन बायोलॉजिकल’ प्रधानमंत्री किसानों को कोई प्रसाद नहीं दे रहे हैं। यह उनका वैध अधिकार और हक है।’’

प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला वाराणसी दौरा करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। लगातार तीसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला वाराणसी दौरा होगा। प्रधानमंत्री इस यात्रा के दौरान ‘प्रधानमंत्री-किसान सम्मान सम्मेलन’ में भाग लेंगे और 9.26 करोड़ किसानों के लिए 20,000 करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी बार शपथ ग्रहण के बाद जिस पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए थे, वह ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ की 17वीं किस्त जारी करने से संबंधित थी। सरकार के मुताबिक,   मोदी डायरेक्ट कैश ट्रांसफर के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत लगभग 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के लिए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि जारी करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें