Hindi Newsदेश न्यूज़PM Narendra Modi express grief on Kannauj bus accident

कन्नौज हादसे पर PM मोदी ने जताया शोक, DNA टेस्ट से पता चलेगा मौत का आंकड़ा

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। बता दें कि शुक्रवार को गुरसहायगंज से जयपुर जा रही...

Himanshu Jha टीम लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 Jan 2020 07:47 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। बता दें कि शुक्रवार को गुरसहायगंज से जयपुर जा रही स्लीपर बस में ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। इससे ट्रक और बस में तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई। बस में 43 से अधिक यात्री सवार थे। इस हादसे में 18 से 20 लोगों के मरने की आशंका है.

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट मे लिखा, 'उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2020

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत राहत कार्य चलाने के आदेश दिए। 

उत्तर प्रदेश सरकार के आधकारिक ट्विटर हैंडल के मुताबिक, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कन्नौज में डबल डेकर बस में आग लगने की घटना का त्वरित संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने कन्नौज के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने और यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।'

— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 10, 2020

ज्ञात हो कि रात 2.40 तक फोरेंसिक टीम बस से जले हुए अवशेष निकाल लिए हैं। बस को सील कर दी गई है। सुबह होने पर फिर फोरेंसिक टीम फिर जांच करेगी। 

अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि कुल कितने लोगों की मौत हुई है। सीएम के निर्देश पर घटनास्थल पर पहुंचे कानपुर के कमिश्नर एम बोबड़े के मुताबिक मृतकों की शिनाख्त डीएनए टेस्ट से होगी।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें