Hindi Newsदेश न्यूज़PM Modi will inaugurate more than 30 projects on Varanasi vistion read top to news here

आज वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी करेंगे 30 से ज्यादा परियोजनाओं का उद्घाटन, पढ़ें आज किन खबरों पर रहेगी नजर

वाराणसी दौरे पर पीएम, काशी-महाकाल एक्सप्रेस की करेंगे शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरे में पीएम मदी बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू)...

Rajesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Sun, 16 Feb 2020 08:29 AM
share Share

वाराणसी दौरे पर पीएम, काशी-महाकाल एक्सप्रेस की करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरे में पीएम मदी बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के 430 बेड के सुपर स्पेशलिटी गवर्नमेंट हॉस्पीटल समेत करीब 30 से ज्याद परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही, पीएम मोदी आज आईआरसीटीसी के महाकाल एक्सप्रेस को वीडियो लिंक के जरिए हरि झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेमोरिय सेंटर में 63 फीट लंबी पंडित दीन दयाल प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे।

अरविंद केजरीवाल आज तीसरी बार लेंगे सीएम पद की शपथ

अरविंद केजरीवाल दिल्ली के रामलीला मैदान में आज तीसरी बाद आम लोगों के बीच मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ छह अन्य भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। केजरीवाल उन सभी छह मंत्रियों को कैबिनेट में रखेंगे जिन्होंने पिछले कार्यकाल में सरकार के साथ काम किया। इसमें मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, गोपाल राय, राजेंद्र गौतम और कैलाश गहलोत का नाम शामिल है।

शाहीनबाग से गृहमंत्री अमित शाह के घर तक पैदल जाएंगे प्रदर्शनकारी

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे शाहीन बाग के लोग आज गृह मंत्री अमित शाह से मिलने जाएंगे। प्रदर्शनकारी दोपहर 2 बजे रोड नंबर-13ए से कृष्ण मेनन मार्ग स्थित गृह मंत्री निवास की ओर पैदल मार्च करेंगे।

गृह मंत्रालय ने कहा कि प्रक्रिया के तहत प्रदर्शनकारी अपनी बात रखने के लिए अनुरोध करते हैं तो सरकार के प्रतिनिधि मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि, शाह से मुलाकात के लिए कोई अनुरोध नहीं किया गया है। सिख धर्म की सर्वोच्च संस्था अकाल तख्त ने सीएए और एनआरसीके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम समूहों को अपना समर्थन दिया है। अकाल तख्त के प्रमुख ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने यह आश्वासन दिया।

चीन मे कोरोना वायरस से 16 हजार से ज्यादा की मौत

खतरनाक कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। इसकी बुरी तरह चपेट में आए चीन में अब तक कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 16 हजार के पार जा पहुंची है, जबकि इस वायरस से 68 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित बताए जा रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें