Hindi Newsदेश न्यूज़PM Modi tied Rakhi to the daughters of no PMO employees also gave best wishes - India Hindi News

PM मोदी नो पीएमओ के कर्मचारियों की बेटियों से बंधवाई राखी, शुभकामनाएं भी दी

मोदी ने गुरुवार को को रक्षा बंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने वाले सफाई कर्मियों, सहायकों और अन्य कर्मचारियों की बेटियों से राखी बंधवाई। पीएमओ के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Himanshu Jha भाषा, नई दिल्ली।Thu, 11 Aug 2022 01:44 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को को रक्षा बंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने वाले सफाई कर्मियों, सहायकों और अन्य कर्मचारियों की बेटियों से राखी बंधवाई। प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने आवास पर इन युवतियों से राखी बंधवाई। उनके मुताबिक प्रधानमंत्री को राखी बांधने वालों में सफाईकर्मी, सहायक, माली और वाहन चालकों की बेटियां शामिल थीं। 

अधिकारियों ने एक वीडियो भी ट्विटर पर साझा किया जिसमें प्रधानमंत्री सफाईकर्मी, सहायक, माली और वाहन चालकों की बेटियों से राखी बंधवाते नजर आ रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर देशवासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी थीं। भाई और बहन के बीच प्रेम के प्रतीक के रूप में सावन माह की पूर्णिमा को देश भर में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें