Hindi Newsदेश न्यूज़PM Modi Slogan Sar Tan Se Juda MP Rajasthan Nepal banned TikTok Manipur top news - India Hindi News

पीएम मोदी ने MP में 'सर तन से जुदा' का याद दिलाया नारा, नेपाल ने भी टिकटॉक को किया बैन; टॉप-5 न्यूज

पीएम नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली से आए कांग्रेस के कुछ महाज्ञानी नेता आजकल अपनी सभा में मेरी जाति का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, वह कह रहे हैं कि मोदी तो ओबीसी है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 Nov 2023 07:03 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी ने MP में 'सर तन से जुदा' का याद दिलाया नारा, नेपाल ने भी टिकटॉक को किया बैन; टॉप-5 न्यूज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि आजादी के बाद देश में कांग्रेस ने लंबे समय तक राज किया, लेकिन उसने कभी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को आरक्षण नहीं दिया, इसलिए लोगों को उनकी मानसिकता समझनी होगी। उन्होंने एमपी ने महासमुंद जिले में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी भी स्थानीय वस्तुओं की खरीदारी के लिए लोगों से अपील नहीं किया। वहीं, केंद्र सरकार ने सोमवार को कई मेइती उग्रवादी संगठनों पर उनकी हिंसक गतिविधियों के चलते बैन लगा दिया। गृह मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन मेइती उग्रवादी संगठनों पर उनकी अलगाववादी, विध्वंसक, आतंकवादी और हिंसक गतिविधियों को लेकर अंकुश लगाया गया है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की टॉप-5 न्यूज...

'सर तन से जुदा' का याद दिलाया नारा  मोदी ने MP से राजस्थान को भी साधा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के बड़वानी में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने मध्य प्रदेश से राजस्थान को भी साधने की कोशिश की और कन्हैयालाल हत्याकांड की ओर इशारा करते हुए 'सर तन से जुदा' नारे का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि क्या कभी ऐसी कल्पना की जा सकती थी कि भारत में इस तरह का नारा लगेगा। पढ़ें पूरी खबर... 

नेपाल ने भी टिकटॉक को किया बैन, चीनी ऐप पर लगाए गंभीर आरोप
भारत के बाद नेपाल ने भी चीन के सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर बैन लगा दिया है। नेपाली सरकार ने सोमवार को यह कहते हुए टिकटॉक पर प्रतिबंधित लगाया कि सामाजिक सद्भाव पर इसका नकारात्मक असर पड़ता है। सरकार की प्रवक्ता और संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रेखा शर्मा ने कहा कि इस मामले को लेकर आज मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इसमें चीनी ऐप टिकटॉक पर बैन लगाने का फैसला किया गया। पढ़ें पूरी खबर... 

मणिपुर में हिंसा के बीच बड़ा ऐक्शन, PLA समेत कई मेइती संगठनों पर बैन
केंद्र सरकार ने सोमवार को कई मेइती उग्रवादी संगठनों पर उनकी हिंसक गतिविधियों के चलते बैन लगा दिया। गृह मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन मेइती उग्रवादी संगठनों पर उनकी अलगाववादी, विध्वंसक, आतंकवादी और हिंसक गतिविधियों को लेकर अंकुश लगाया गया है। गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत इन्हें 'गैरकानूनी संघ' घोषित कर दिया गया। पढ़ें पूरी खबर... 

महुआ मोइत्रा को मौन समर्थन दे रहीं ममता, विवादों के बीच दिया नया काम
कैश के बदले संसद में सवाल पूछने के आरोपों में घिरीं महुआ मोइत्रा को ममता बनर्जी ने नई जिम्मेदारी दी है। पार्टी ने उन्हें कृष्णानगर जिले का अध्यक्ष बनाया है। यह जिला उनकी ही लोकसभा सीट के अंतर्गत है। इस तरह वह अपने संसदीय क्षेत्र में और मजबूत हुई हैं। कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से कैश और गिफ्ट लेकर संसद में गौतम अडानी से जुड़े सवाल पूछने के उन पर आरोप लगे हैं। पढ़ें पूरी खबर... 

हमास के हमले की जिम्मेदारी क्यों नहीं? घिर चुके नेतन्याहू का क्या जवाब
इजरायल हमास का हमला रोकने में नाकाम क्यों रहा? इस सवाल को लेकर वहां के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बुरी तरह से घिरते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस सवाल का जवाब देने के बजाए फिलहाल पूरा ध्यान हमास को हराने पर लगाने की बात कही है। सीएनएन से बात करते हुए नेतन्याहू ने कहाकि हम सभी सवालों का जवाब देंगे। लेकिन अभी पूरे देश का एकमात्र उद्देश्य युद्ध में जीत होना चाहिए। बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला बोला था। पढ़ें पूरी खबर... 

अगला लेखऐप पर पढ़ें