Hindi Newsदेश न्यूज़PM Kisan Yojana Check your account Kisan Samman Nidhi has also come into the accounts of 90 lakh new farmers - India Hindi News

PM Kisan Yojana: चेक कर लीजिए अपना भी अकाउंट! इस बार 90 लाख नए किसानों के खाते में भी आई है किसान सम्मान निधि

इस बार सरकार ने 90 लाख अतिरिक्त किसानों के खाते में पीेएम किसान सम्मान निधि की राशि भेजी है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान इन किसानों के नाम जोड़े गए थे।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 March 2024 07:36 AM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28  फरवरी को ही पीएम किसान सम्मान निधि की 16 वीं किस्त लोगों के खाते में ट्रांसफर कर दी। लगभग 10 करोड़ किसानों के  खाते में दो-दो हजार रुपये की किस्त भेजी गई है। पीएम-किसान निधि की 16वीं किस्त में सरकार ने 21 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। बता दें कि पिछली बार 15 नवंबर 2023 को बिरसा मुंडा जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की राशि जारी की थी। उसके बाद से 90 लाख के किसानों को इस स्कीम के साथ जोड़ गया है। केंद्र सरकार की 'विकसित  भारत संकल्प यात्रा' के दौरान अतिरिक्त किसानों को लाभार्थी बनाया गया है। 

28 फरवरी को महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मदी ने डीबीटी के माध्यम से 21 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। आंकड़ों की मानें तो पिछली बार 9.07 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिला था। सरकार ने गुरुवार को एक बयान जारी करते हुए कहा, हाल ही में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सरकारी योजनाओं से वंचित जनता तक संपर्क किया गया। इसके तहत 90 लाख योग्य किसानों को इस योजना के साथ जोड़ा गया है। 

बता दें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 15 नवंबर को शुरू हुई थी। मोदी सरकार ने 2019 में इस योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत साल में 6 हजार रुपये की राशि किसानों के खाते में सीधे भेजी जाती है। सरकार के इस कदम ने किसानों में उसकी पकडद़ मजबूत की है। दूसरी तरफ अपनी 12 मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा के किसान एक बार फिर आंदोलन कर रहे हैं। 

सरकार का कहना है कि योजना की शुरुआत के बाद से 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा किसानों के खाते में सीधे भेजे जा चुके हैं। जिन किसानों के खाते में यह राशि आ गई है उन्हें बैंक ने मेसेज के जरिए सूचना दे दी है। वहीं जिन किसानों को मेसेज नहीं मिला है वे अपने बैंक से संपर्क करके मिनी स्टेटमेट निकलवाकर इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें