आवास योजना: MP के सुधीर के नाम PM मोदी का पत्र, पक्का घर मिलने पर दी बधाई
सुधीर ने कुछ समय पहले पत्र के जरिए पीएम मोदी को आवास के तहत पक्का घर मिलने की जानकारी दी थी। साथ ही उन्होंने इसके लिए पीएम का आभार जताया था। उन्होंने इस योजना को गरीब परिवारों के लिए वरदान बताया था।
प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए घर पाने वाले एक लाभार्थी के पत्र का पीएम नरेंद्र मोदी ने जवाब भेजा है। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को दी है। उन्होंने पत्र के जरिए मध्य प्रदेश के लाभार्थी को मकान मिलने की बधाई दी और कहा कि अपना घर पाने की खुशी अनमोल होती है। शुक्रवार को ही पीएम ने योजना के तहत 3 करोड़ घरों के निर्माण की घोषणा की थी। उन्होंने इस उपलब्धि को 'महिला सशक्तिकरण का प्रतीक' बताया था।
पीएमओ के अनुसार, सागर जिले के रहने वाले सुधीर कुमार जैन से पीएम ने कहा, 'प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए आपके अपने घर का सपना साकार हुआ है। इस उपलब्धि के बाद आपके अंदर जो संतोष का भाव है उसका आभास पत्र में आपके शब्दों से सहज ही हो जाता है। आपके परिवार के गरिमापूर्ण जीवन और दोनों बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए यह घर एक नए आधार की तरह है।'
उन्होंने कहा, 'मकान केवल ईंट, सीमेंट से तैयार ढांचा नहीं बल्कि इससे हमारी भावनाएं, हमारी आकांक्षाएं जुड़ी होती हैं। घर की चहारदीवारी हमें सुरक्षा तो प्रदान करती ही है, साथ ही हमारे अंदर एक बेहतर कल का भरोसा और विश्वास भी जगाती है।' पीएम ने सुधीर को लेकर पत्र को लेकर कहा कि उन जैसे लाभार्थियों के जीवन में आए ये यादगार पल ही उन्हें राष्ट्र की सेवा में बगैर थके, रुके काम करने की प्रेरणा और ताकत देते हैं।
जैन ने कुछ समय पहले पत्र के जरिए पीएम मोदी को आवास के तहत पक्का घर मिलने की जानकारी दी थी। साथ ही उन्होंने इसके लिए पीएम का आभार जताया था। उन्होंने इस योजना को गरीब परिवारों के लिए वरदान बताया था। एमपी निवासी ने जानकारी दी थी कि वे किराये के मकान में ही रह रहे थे और अब तक 6-7 बार घर बदल चुके हैं। उन्होंने कहा कि घर बदलने के दुख को वह जानते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।