Hindi Newsदेश न्यूज़ploy to divide country What Goa Congress candidate said which ire PM Narendra Modi - India Hindi News

गोवा में कांग्रेस उम्मीदवार ने क्या कह दिया कि भड़क गए PM मोदी, बोले- यह देश तोड़ने की चाल 

Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण गोवा के कांग्रेस उम्मीदवार विरीएटो फर्नांडिस के कथित बयान को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को देश के एक बड़े हिस्से ने नकार दिया है।

Pramod Praveen भाषा, सक्ती (छत्तीसगढ़)Tue, 23 April 2024 10:20 PM
share Share

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर उसके गोवा के लोकसभा उम्मीदवार की उस कथित टिप्पणी को लेकर निशाना साधा जिसमें कहा गया है कि तटीय राज्य पर भारतीय संविधान थोपा गया है। मोदी ने इसे देश को तोड़ने की एक ‘चाल’ करार दिया है। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद पहले दिन से ही तुष्टिकरण में लगी हुई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण गोवा के कांग्रेस उम्मीदवार विरीएटो फर्नांडिस के कथित बयान को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को देश के एक बड़े हिस्से ने नकार दिया है इसलिए वह देश में अपने लिए ऐसे टापू बनाना चाहती है।

प्रधानमंत्री ने राज्य के जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सक्ती कस्बे के करीब एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों की सत्ता में भागीदारी पच नहीं रही है, इसलिए कांग्रेस ने एक बड़ा खेल शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘पहले कर्नाटक से कांग्रेस के सांसद ने कहा कि दक्षिण भारत को अलग देश घोषित कर देंगे। अब कांग्रेस के गोवा के उम्मीदवार कह रहे हैं कि गोवा पर भारत का संविधान लागू नहीं होता है। वह साफ-साफ कह रहे हैं कि गोवा पर देश का संविधान थोपा गया है।’’ प्रधानमंत्री दक्षिण गोवा के कांग्रेस उम्मीदवार विरीएटो फर्नांडिस के उस बयान का जिक्र कर रहे थे जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि पुर्तगाल से आजादी मिलने के बाद गोवा पर भारतीय संविधान थोपा गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''उन्होंने (कांग्रेस उम्मीदवार) ने यह बात कांग्रेस के शहजादे को बताई है। यह बाबा साहब आंबेडकर का अपमान है कि नहीं। यह भारत के संविधान का अपमान है कि नहीं। कांग्रेस का उम्मीदवार कह रहा है कि गोवा में देश का संविधान नहीं चलेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह जम्मू कश्मीर के लोग भी कहा करते थे, आपने आशीर्वाद दिया, उनकी बोलती बंद हो गई। अब वहां भारत का संविधान चल रहा है।''

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस का उम्मीदवार कह रहा है कि उसने अपने नेता को से कहा है, इसका मतलब उसके नेता ने उससे मौन सहमति जताई है। यह देश को तोड़ने की सोची-समझाी चाल है। कांग्रेस को देश के एक बड़े हिस्से ने नकार दिया है, इसलिए वह देश में ही ऐसे टापू बनाना चाहती है। आज गोवा में संविधान को बाहर कर रहे हैं, कल पूरे देश से बाबा साहब के संविधान को बाहर करने का पाप करेंगे।''

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के इस आरोप पर भी निशाना साधा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीसरी बार सत्ता में आई तो संविधान बदल देगी। उन्होंने कहा, ''कितने दिन झूठ चलाते रहोगे, मेरे शब्द लिख कर रख लो, मोदी और भाजपा को छोड़िए, बाबा साहब आंबेडकर आकर कहेंगे तो भी यह होने वाला नहीं है, कोई संविधान बदल नहीं सकता है।''

उन्होंने जनता से कहा, ''मेरी एक बात याद रखें कि ‘इंडी’ गठबंधन को आपको दिया गया वोट केंद्र में सरकार नहीं बना सकता। भाजपा नीत राजग को दिया गया आपका वोट विकसित भारत बनाएगा। इसलिए आपको हर बूथ पर कमल खिलाना है।’’ उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को आशीर्वाद दिया था अब फिर से वह आशीर्वाद मांगने आए हैं ताकि बचा हुआ काम पूरा किया जा सके।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''पिछले 10 साल में देश में बहुत प्रगति हुई पर बहुत सारा काम बाकी है। छत्तीसगढ़ में पिछली (कांग्रेस) सरकार ने मेरे किसी भी काम को यहां आगे नहीं बढ़ने दिया अब विष्णु देव साय जी हैं, अब वह काम भी मुझे पूरे करने हैं।’’ अयोध्या के राम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस नेताओं के नहीं पहुंचने पर कहा कि अयोध्या में मंदिर की उम्मीद देश छोड़ चुका था, लेकिन इस उम्मीद को पूरा करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के लोग हम पर तंज करते थे, हर चुनाव में हमसे पूछा जाता था मंदिर कब बनेगा। हमने कांग्रेस को निमंत्रण भेजा लेकिन कांग्रेस अहंकार के कारण अपने आप को भगवान राम से भी बड़ा मानती है, उन्होंने प्राणप्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकरा दिया। यह हमारे संतों का अपमान है या नहीं, क्या यह माता शबरी का अपमान है या नहीं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद पहले दिन से तुष्टिकरण में लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक देश में गरीबी हटाओ का नारा दिया और अपने नेताओं की तिजोरी भरती रही, लेकिन मोदी ने नारेबाजी नहीं की बल्कि आपसे नाता जोड़ा। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में एक ही परिवार सीधे तौर पर या रिमोट से सरकार चलता रहा। कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि सरकार में पिछड़े, दलित या आदिवासियों की भागीदारी हो।

उन्होंने कहा, ''दलित परिवार के बेटे को देश का राष्ट्रपति बनाया गया तब कांग्रेस ने उसका भी विरोध किया। भाजपा ने देश को पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति देने का फैसला किया तब आदिवासियों की घोर विरोधी कांग्रेस ने उनका भी विरोध किया। वह जीत गईं तब अनाप-शनाप बोलकर उनका अपमान किया।''

प्रधानमंत्री ने कहा, ''मोदी सेवा करने का प्रयास कर रहा है और कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी का सिर फोड़ देंगे। जब तक मेरे देश की माताएं बहने बैठी हैं, कोई मोदी को कुछ नहीं कर सकता। यह माताएं बहने मेरी रक्षा कवच हैं।’’ प्रधानमंत्री राज्य के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और पूर्व मंत्री कवासी लखमा के कथित बयानों का जिक्र कर रहे थे।

उन्होंने जनता से कहा, ''मेरी एक बात याद रखें कि ‘इंडी’ गठबंधन को दिया गया आप का वोट केंद्र में सरकार नहीं बना सकता। भाजपा और राजग को दिया गया आपका वोट विकसित भारत बनाएगा।’’ उन्होंने लोगों से पार्टी उम्मीदवार कमलेश जांगड़े (जांजगीर-चांपा सीट) और राधेश्याम राठिया (रायगढ़ सीट) को वोट देने का आग्रह किया। सक्ती जांजगीर-चांपा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। जांजगीर-चांपा व रायगढ़ में 7 मई को मतदान होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें