Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़petrol and diesel new rate release Bhimrao Ambedkar death anniversary s Jaishankar says Europe should not lecture on Russia

रूस पर जयशंकर की EU को दो टूक, बीआर आंबेडकर की पुण्यतिथि आज; 5 बड़ी खबरें

पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी हुए हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने जर्मन समकक्ष एनालेना बेयरबॉक के साथ बैठक के बाद रूस से तेल आयात पर यूरोप को खरी-खरी सुनाई है। सुबह की बड़ी खबरें...

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 Dec 2022 02:31 AM
share Share

चुनावों के बाद सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी मंगलवार सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दी हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने जर्मन समकक्ष एनालेना बेयरबॉक के साथ बैठक के बाद रूस से तेल आयात पर यूरोप को खरी-खरी सुनाई है। आज आंबेडकर की पुण्यतिथि पर जानिए, क्यों वे अंग्रेजों के भारत छोड़ने से डरे हुए थे। पढ़ें, सुबह की टॉप 5 खबरें...

पेट्रोल-डीजल के नये रेट जारी
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव खत्म हो चुके हैं और 8 को नतीजे आने वाले हैं, वहीं दिल्ली एमसीडी चुनाव भी संपन्न हो चुका है। इन चुनावों के बाद सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी मंगलवार सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दी हैं। पूरी खबर पढ़ें।

जयशंकर बोले- रूसी तेल पर हमे लेक्चर न दें
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने जर्मन समकक्ष एनालेना बेयरबॉक के साथ बैठक के बाद रूस से भारत के तेल आयात का मजबूती से बचाव किया और कहा कि जैसे यूरोप अपनी ऊर्जा जरूरतों की प्राथमिकताओं के अनुरूप विकल्प नहीं बना सकता है और उसी तरह भारत से कुछ और करने को नहीं कह सकता। पूरी खबर पढ़ें।

आंबेडकर पुण्यतिथिः अंग्रेजों के भारत छोड़ने से डर गए थे
आज भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि है। आंबेडकर अंग्रेजों के भारत छोड़ने से डरे हुए थे। इस वजह से उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने से भी इनकार कर दिया था। वो नहीं चाहते थे कि देश को एकदम से पूरी आजादी मिले। ऐसा क्यों था। पढ़ें पूरी खबर।

WTC के फाइनल में कैसे पहुंच सकता है भारत
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चर्चा में आ गई है। इंग्लैंड द्वारा टी20 खिताब जीतने के बाद एक बार फिर टीमें सफेद जर्सी में नजर आई और WTC के फाइनल में पहुंचने की जद्दोजहद में लग गई। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया के अभी 52.08 प्रतिशत अंक है। पढ़ें पूरी खबर

फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में दीपिका पादुकोण को मिली जिम्मेदारी
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। साथ ही वो कान्स फिल्म फेस्टिवल से लेकर हॉलीवुड तक में परचम फहरा चुकी हैं। उनकी पहचान ग्लोबल स्टार की बन गई है। यही वजह है कि अब दीपिका को फीफा विश्वकप 2022 के फाइनल मुकाबले से पहले एक खास जिम्मेदारी मिली है। पढ़ें पूरी खबर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें