3 लाख की पाकिस्तानी जूतियां लीं, iPhone मांगा; पंजाब के घूसखोर पटवारी की दास्तां
आरोप हैं कि पटवारी और एजेंट निक्कू ने दो Apple iPhone और स्मार्ट वॉच खरीदने के लिए 3.4 लाख रुपये भी लिए। उन्होंने शिकायत की है कि 3 लाख रुपये की पाकिस्तानी जूतियां भी रिश्वत के तौर पर ली गई हैं।
पंजाब में विजिलेंस ब्यूरो ने मंगलवार को लाखों रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में एक पटवारी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने रिश्वत के तौर पर पाकिस्तानी जूतियां भी ली हैं, जिनकी कीमत लाखों में है। इतना ही नहीं ब्यूरो ने आरोपी के पिता, भाई और एजेंट के खिलाफ भी ऐक्शन लिया है। खबर है कि संपत्ति से जुड़े काम को पूरा करने के लिए पटवारी ने रिश्वत की मांग की थी। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया है कि गुरविंदर सिंह लुधियाना में पटवारी के तौर पर पदस्थ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उसके खिलाफ बठिंडा के रहने वाले बब्बू तंवर नाम के शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत में सिंह के साथ-साथ निक्कू नाम के उसके एजेंट को भी शामिल किया था। भ्रष्टाचार के मामले में सिंग के पिता, भाई और एजेंट निक्कू के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता के आरोप हैं कि आरोपी ने लुधियाना बस स्टैंड के पास स्थित उनके पिता की संपत्ति से जुड़े काम के लिए 40 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। उन्होंने आरोप लगाए कि पटवारी और एजेंट निक्कू ने दो Apple iPhone और स्मार्ट वॉच खरीदने के लिए 3.4 लाख रुपये भी लिए। उन्होंने शिकायत की है कि 3 लाख रुपये की पाकिस्तानी जूतियां भी रिश्वत के तौर पर ली गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायतकर्ता को निक्कू की बर्थडे पार्टी पर 80 हजार रुपये भी खर्च करने पड़े। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया है कि पटवारी, उसके साथी निक्कू, पिता परमजीत सिंह और भाई बलविंदर सिंह ने चार मौकों पर 27.5 लाख रुपये की रिश्वत ली हैं। उन्होंने कहा कि पटवारी ने संपत्ति का काम नहीं किया और रुपये भी नहीं लौटाए।