Hindi Newsदेश न्यूज़Pathankot Dhruv helicopter crash: body of one pilot retrieved from Ranjit Sagar reservoir - India Hindi News

पठानकोट: हादसे के 12 दिन बाद सेना के हेलिकॉप्टर के पायलट का शव मिला, एक अभी भी लापता

पठानकोट के समीप रंजीत सागर डैम झील के पास दो हफ्ते पहले सेना के दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर के दो पायलटों में से एक का पार्थिव शरीर बरामद कर लिया गया है। सेना के सूत्रों ने बताया कि दूसरे पायलट के...

एजेंसी नई दिल्लीSun, 15 Aug 2021 09:49 PM
share Share
Follow Us on

पठानकोट के समीप रंजीत सागर डैम झील के पास दो हफ्ते पहले सेना के दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर के दो पायलटों में से एक का पार्थिव शरीर बरामद कर लिया गया है। सेना के सूत्रों ने बताया कि दूसरे पायलट के पार्थिव शरीर के लिए तलाश अभियान जारी है। एक सूत्र ने कहा, लेफ्टिनेंट कर्नल एएस बाथ का पार्थिव शरीर रंजीत सागर झील से शाम छह बजकर 19 मिनट पर 75.9 मीटर की गहरायी से बरामद किया गया। दूसरे पायलट का पार्थिव शरीर बरामद करने के प्रयास चल रहे हैं।

सेना की विमानन इकाई का हेलिकॉप्टर रुद्र तीन अगस्त को दुर्घटनाग्रस्त हो कर झील में गिर गया था। वह उस समय प्रशिक्षण उड़ान पर था। कई एजेंसियों के एक दल ने तलाश एवं बचाव अभियान चलाया। उसने हेलिकॉप्टर का मलबा भी बरामद किया है। यह हेलिकॉप्टर पठानकोट स्थित एविएशन स्क्वाड्रन का था।

सेना की पश्चिमी कमांड ने चार दिन पहले ट्वीट किया, जीत सागर झील में दुर्घटनाग्रस्त सेना के हेलिकॉप्टर का मलबा जलाशय की सतह से करीब 80 मीटर की गहरायी में बरामद किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें