पाकिस्तान में मारा गया पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ, भारत में था मोस्ट वॉन्टेड
पाकिस्तन में पाठनकोट हमले का मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। भारत में भी वह मोस्ट वॉन्टेड था। एनआईए ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया था।
पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक सियालकोट में अज्ञात हमलावरों ने उसपर गोली चला दी। बता दें कि आतंकी राशिद लतीफ भारत में भी मोस्ट वॉन्टेड था। भारत सरकार ने उसे आतंकियों की लिस्ट में शामिल किया था। वहीं एनआईए ने उसके खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया था। बता दें कि साल 2016 में जैश के आतंकियों ने पठानकोट के एयरबेस पर हमला कर दिया था। इसमें सात जवान शहीद हो गए थे।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक सियालकोट के बाहरी इलाके में एक मस्जिद में आतंकी शाहिद की हत्या की गई। हमलावर मोटरसाइकल पर आए थे और गोली मारने के बाद फरार हो गए। वहीं पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की है और हमलावरों की तलाश कर रही है।
पठानकोट में आतंकी हमले के बाद 72 घंटे का ऑपरेशन चला था। इसमें चार आतंकियों को ढेर कर दिया गया था। बाद में पाकिस्तान ने उनका शव लेने से भी इनकार कर दिया था। वहीं जांच के बाद पता चला की शाहिद लतीफ ने ही उन आतंकियों को हथियार और अन्य मदद उपलब्ध करवाई थी। लतीफ को 1996 में भी ड्रग्स तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह जैश का आतंकी था। मौलाना मसूद अजहर के आदेश पर उसने पठानकोट में हमला करने का प्लान तैयार किया था।
साल 2010 में उसे जेल से रिहा करके पाकिस्तान को सौंप दिया गया था। उस दौरान 20 अन्य आतंकियों को भी वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान को सैंपा गया था। इससे पहले भी आतंकियों ने लतीफ को छुड़ाने का प्लान बनाया था। कंधार प्लेन हाइजैक के दौरान भी आतंकियों ने उसे छोड़ने की मांग रखी थी। 189 यात्रियों के बदले उस समय मसूद अजहर को छोड़ दिया गया था।