Hindi Newsदेश न्यूज़Pakistan released an Indian who crossed the border illegally after jail term went missing in 2017

पाकिस्तान ने अवैध रूप से सीमा पार करने वाले भारतीय को किया रिहा, 2017 में हुआ था लापता

अप्रैल 2017 में तेलंगाना के माधापुर इलाके से लापता हुआ एक पाकिस्तान में पाया गया था।  वहां उसे अवैध रूप से बॉर्डर पार करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया था। अब 31 मई को उसे वापस भारत सौंप...

Nootan Vaindel एजेंसी, नई दिल्लीWed, 2 June 2021 09:38 AM
share Share
Follow Us on

अप्रैल 2017 में तेलंगाना के माधापुर इलाके से लापता हुआ एक पाकिस्तान में पाया गया था।  वहां उसे अवैध रूप से बॉर्डर पार करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया था। अब 31 मई को उसे वापस भारत सौंप दिया गया है। मंगलवार को साइबराबाद पुलिस ने यह सूचना दी। 

पुलिस के अनुसार हैदराबाद का रहने वाले प्रशांत 11 अप्रैल 2017 को लापता हो गए थे। उनके परिवार ने 29 मई 2017 को उनकी गुमशुदगी की रिपोरिट माधापुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। पुलिस ने प्रशांत को ढूंढने की बहुत कोशिश की और बाद नें परिवार को मैसज मिला कि प्रशांत पाकिस्तान में डिटेन कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया, तेलंगाना, गृह मंत्रालय और भारत सरकार की निरंतर कार्रवाई के बाद लापता व्यक्ति को रिहा कर दिया गया और 31 मई 2021 को भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया गया। 

प्रशांत के परिवार के सदस्यों ने तेलंगाना सरकार, भारत सरकार और विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के अधिकारियों को उनकी सुरक्षित रिहाई के लिए धन्यवाद दिया है। प्रशांत एक आईटी पेशेवर है, निजी कारणों से वह स्विट्जरलैंड पहुंचना चाहता था। चूंकि उसके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे इसलिए वह पैदल चलकर स्विट्जरलैंड पहुंचना चाहता था। इस योजना के तहत वह 11 अप्रैल, 2017 को घर से निकला और राजस्थान के बीकानेर के लिए ट्रेन में सवार हुआ और वहां से भारत-पाक सीमा पर चला गया।

पाकिस्तान के क्षेत्र में  काफी अंदर तक घुसने के बाद, उसे पाकिस्तानी अधिकारियों ने पकड़ लिया। बाद में, पाकिस्तान के अधिकारियों ने अवैध प्रवेश के लिए मामला दर्ज किया और सजा की अवधि पूरी करने के बाद, उन्हें रिहा कर दिया गया और अटारी सीमा पर भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें