परवेज मुशर्रफ का निधन, इस्लाम-मुसलमान पर बयान दे घिरे रामदेव; पढ़ें रविवार की 5 बड़ी खबरें
पुलिस अधिकारी ने रविवार को कहा, 'जैसे ही धमाका हुआ, ऐहतियात के तौर पर मैच को रोक दिया गया। साथ ही खिलाड़ियों को कुछ देर के लिए ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया। बाद में मैच बहाल हो गया।'

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल (रिटायर्ड) परवेज मुशर्रफ का रविवार को लंबी बीमारी के बाद दुबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। उनके परिवार के मुताबिक, मुशर्रफ दुर्लभ बीमारी 'एमिलॉयडोसिस' से पीड़ित थे, जिसमें पूरे शरीर के अंगों और ऊत्तकों में एमिलॉयड नामक एक असामान्य प्रोटीन बनता है। वहीं, पाकिस्तान के नवाब अकबर बुगती स्टेडियम से कुछ मील की दूरी पर रविवार को आतंकी हमला हुआ। इसके बाद कप्तान बाबर आजम और शाहिद अफरीदी सहित टॉप पाकिस्तानी क्रिकेटरों को सुरक्षा के लिए ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए रविवार की 5 बड़ी खबरें...
परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद निधन
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद दुबई में निधन हो गया। कुछ दिनों पहले परवेज मुशर्रफ का आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस वीडियो में वह चलने में असमर्थ नजर आ रहे थे। जनरल मुशर्रफ पूरी तरह से दूसरों पर आश्रित थे और व्हील चेयर के भरोसे ही चल रहे थे। पढ़ें पूरी खबर...
पाकिस्तान: स्टेडियम के पास आतंकी हमला
पाकिस्तान में रविवार को एक बार फिर से विस्फोट हुआ है। क्वेटा पुलिस लाइन एरिया में हुए इस बम ब्लास्ट में कम से कम पांच लोग घायल हो गए। पिछले दिनों पेशावर में भी एक भीषण आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें 100 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। कप्तान बाबर आजम और शाहिद अफरीदी को नवाब अकबर बुगती स्टेडियम से कुछ मील की दूरी पर रविवार को हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा के लिए ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया। पढ़ें पूरी खबर...
मुसलमान और इस्लाम पर बयान दे घिरे रामदेव
योग गुरु रामदेव पर राजस्थान के बाड़मेर जिले में केस दर्ज हो गया है। योग गुरु पर मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में चौहटन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दें कि बीते 2 फरवरी को बाड़मेर में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान रामदेव ने मुसलमानों और इस्लाम को लेकर एक बयान दिया था। रामदेव के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि रामदेव ने जानबूझकर मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए ऐसा बयान दिया है। पढ़ें पूरी खबर...
इन राज्यों में होगी बारिश, आंधी-तूफान की भी चेतावनी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में ठंड जा चुकी है। दिन में गुनगुनी धूप निकलने की वजह से लोगों को राहत मिल रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने वाला है, लेकिन कुछ राज्यों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बारिश और बर्फबारी के संकेत हैं। पढ़ें पूरी खबर...
'पुतिन ने वादा किया कि वह जेलेंस्की को नहीं मारेंगे'
इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के शुरुआती दिनों में दोनों देशों के बीच थोड़े समय के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी। बेनेट ने दावा किया कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से वादा लिया था कि वह अपने यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्की को नहीं मारेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री बेनेट युद्ध के शुरुआती हफ्तों में अप्रत्याशित रूप से मध्यस्थ बन गए थे और उन कुछ गिने-चुने पश्चिमी नेताओं में से थे जिन्होंने युद्ध के दौरान पिछले साल मार्च में पुतिन से मुलाकात की थी। पढ़ें पूरी खबर...