Hindi Newsदेश न्यूज़Painful Father In law arrested in rape with daughter in law mother in law died of shock

दर्दनाकः ससुर रेप में गिरफ्तार सास की सदमे से मौत

सुल्तानपुरी इलाके में रविवार को एक महिला ने अपने ससुर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा दिया। पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर सोमवार को आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार किया लिया। वहीं, इस सदमे से अस्पताल में...

हेमंत कुमार पांडेय नई दिल्लीFri, 19 April 2019 01:29 AM
share Share
Follow Us on

सुल्तानपुरी इलाके में रविवार को एक महिला ने अपने ससुर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा दिया। पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर सोमवार को आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार किया लिया। वहीं, इस सदमे से अस्पताल में भर्ती उसकी पत्नी की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, 62 वर्षीय रमेश कुमार (परिवर्तित नाम) परिवार सहित अमन विहार इलाके में रहते हैं। चार वर्ष पहले उनके बेटे की शादी मंगोलपुरी निवासी युवती से हुई थी। बेटा डीटीसी में कंडक्टर है। शादी के दो दिन बाद ही युवती ससुराल छोड़कर अपने मायके में चली गई। इसके बाद से रोहिणी कोर्ट स्थित फैमिली कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है। 

वहीं, बहू ने रविवार को सुल्तानपुरी थाने में अपने ससुर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत में उसने बताया कि वर्ष 2015 में शादी के बाद जब वह ससुराल आई तो उसके ससुर रमेश ने चाकू की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। साथ ही, यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद वह अगले दिन वापसे अपने मायके चली आई। पीड़ित बहू की शिकायत पर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया।

धमकी के बाद सास को दिल का दौरा पड़ा

सूत्रों के मुताबिक, बहू ने 12 अप्रैल को ससुराल में फोन करके अपनी सास को धमकी दी थी कि वह पुलिस भेजकर घर के सभी लोगों को गिरफ्तार कराएगी। इस धमकी से रमेश की पत्नी 60 वर्षीय कलावती को दिल का दौरा पड़ गया। उसे संजयगांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

अस्पताल में रमेश अपनी पत्नी की देखभाल कर रहे थे। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सोमवार को अस्पताल पहुंचकर रमेश को गिरफ्तार कर लिया। अपने पति की गिरफ्तारी को देखकर कलावती को दोबारा से दिल का दौरा पड़ गया। इसकी वजह से उनकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस हिरासत में ही बुजुर्ग रमेश ने गुरुवार को अपनी पत्नी कलावती का अंतिम संस्कार किया। फिलहाल, पुलिस महिला के पति से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें