Hindi Newsदेश न्यूज़onion laden truck rams into car and bike after driver loses control of the truck in Jammu

जम्मू-कश्मीर में दिल दहला देने वाली घटना, देखें एक्सिडेंट का खतरनाक VIDEO 

जम्मू-कश्मीर में दिल दहला वाली सड़क दुर्घटना हुई है। प्याज से लदे एक ट्रक ने सामने से आ रही कार और बाइक को कुचल दिया। जम्मू-पठानकोट हाईवे पर यह दुर्घटना बीते रविवार (23 फरवरी) को हुई। सड़क दुर्घटना...

Himanshu Jha टीम लाइव हिन्दुस्तान, जम्मूWed, 26 Feb 2020 03:37 PM
share Share
Follow Us on

जम्मू-कश्मीर में दिल दहला वाली सड़क दुर्घटना हुई है। प्याज से लदे एक ट्रक ने सामने से आ रही कार और बाइक को कुचल दिया। जम्मू-पठानकोट हाईवे पर यह दुर्घटना बीते रविवार (23 फरवरी) को हुई। सड़क दुर्घटना का यह वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।

मिल रही जानकारी के मुताबिक, सांबा में जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे के मोड़ पर ट्रक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही कार और बाइक को कुचल दिया।

— ANI (@ANI) February 26, 2020

इस हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी को बचा लिया। राहत की बात यह है कि हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। कुछ लोगों को बस हल्की चोटें आईं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें