Odisha Tata Steel coal fired power plant blast 19 employees injured - India Hindi News ओडिशा में टाटा स्टील पावर प्लांट में जोरदार धमाका; 19 कर्मचारी घायल, 5 की हालत गंभीर, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Odisha Tata Steel coal fired power plant blast 19 employees injured - India Hindi News

ओडिशा में टाटा स्टील पावर प्लांट में जोरदार धमाका; 19 कर्मचारी घायल, 5 की हालत गंभीर

टाटा स्टील की ओर से हादसे को लेकर बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि घायलों को तुरंत प्लांट के अंदर ही स्थित ऑक्यूपेशनल हेल्थ सेंटर भेजा गया। इसके बाद उन्हें कटक ले जाया गया है।

Niteesh Kumar हिन्दुस्तान टाइम्स, भुवनेश्वरTue, 13 June 2023 05:55 PM
share Share
Follow Us on
ओडिशा में टाटा स्टील पावर प्लांट में जोरदार धमाका; 19 कर्मचारी घायल, 5 की हालत गंभीर

ओडिशा के ढेंकानाल में टाटा स्टील के पावर प्लांट में मंगलवार को जोरदार धमाका हुआ। हादसे की चपेट में आने से 19 कर्मचारी झुलस गए, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मेरामंडली इलाके में स्थित कोयले से चलने वाले 300 मेगावाट के बिजली संयंत्र में यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि भाप पाइप में रिसाव के कारण विस्फोट हुआ। यह हादसा उस वक्त हुआ जब निरीक्षण के दौरान गैस लीकेज के चलते स्टीम पाइप फट गया। इसके चलते गर्म पानी उन मजदूरों और इंजीनियरों के ऊपर जा गिरा जो मौके पर मौजूद थे।

टाटा स्टील की ओर से हादसे को लेकर बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि घायलों को तुरंत प्लांट के अंदर ही स्थित ऑक्यूपेशनल हेल्थ सेंटर भेजा गया। इसके बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए कटक ले जाया गया। बयान में आगे कहा गया, 'हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इस घटना को लेकर आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है। सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम इस घटना से सीखने का प्रयास करेंगे। इसे लेकर आगे की जानकारी भी मुहैया कराई जाएगी।'

ओडिशा रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 289
दूसरी ओर, कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बालासोर रेल हादसे के पीड़ित एक यात्री की मंगलवार को मौत हो गई। अब इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 289 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि यात्री की पहचान बिहार निवासी विजय पासवान के रूप में हुई है। ओडिशा के बालासोर में बाहानगा बाजार स्टेशन के पास हुए रेल हादसे के एक दिन बाद 3 जून को विजय पासवान को कटक के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि पासवान बुरी तरह घायल था। वह हाई ब्लडप्रेशर से भी पीड़ित था। मृतक के भाई ने बताया कि सोमवार की रात पासवान की तबीयत बिगड़ी और मंगलवार को उसका निधन हो गया। गौरतलब है कि ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस 2 जून को 'लूप लाइन' पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे कोरोमंडल एक्सप्रेस के अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए। उसी समय वहां से गुजर रही तेज रफ्तार बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा कर पटरी से उतर गए।
(एजेंसी इनपुट के साथ)