Hindi Newsदेश न्यूज़No Scindia in Karnataka Congress will get majority Digvijay Singh taunt - India Hindi News

कर्नाटक में कोई सिंधिया नहीं, वहां सारे कांग्रेसी कट्टर; ऑपरेशन लोटस पर दिग्विजय सिंह का तंज

बीजेपी के प्लान बी के बारे में पूछे जाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा, ''भाजपा के पास कॉरपोरेट घराने के पैसे हैं। लेकिन इतना बहुमत मिलेगा कि कोई ऑपरेशन लोटस काम नहीं करेगा। वहां कोई सिंधिया नहीं है।''

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Sat, 13 May 2023 01:54 PM
share Share
Follow Us on
कर्नाटक में कोई सिंधिया नहीं, वहां सारे कांग्रेसी कट्टर; ऑपरेशन लोटस पर दिग्विजय सिंह का तंज

कांग्रेस पार्टी कांग्रेस में मिली शानदार जीत से काफी उत्साहित है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्वियजय सिंह ने इस जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए खुशी को तो इजहार किया ही। साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री और पूर्व कांग्रेसी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी तंज कसा। पत्रकारों ने जब उनसे ऑपरेशन लोटस के बारे में पूछा तो उन्होंने यह जवाब दिया।

बीजेपी के प्लान बी के बारे में पूछे जाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा, ''भाजपा के पास कॉरपोरेट घराने के पैसे हैं। लेकिन इतना बहुमत मिलेगा कि कोई ऑपरेशन लोटस काम नहीं करेगा। वहां कोई सिंधिया नहीं है। वहां कट्टर कांग्रेसी हैं।''

कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकारा: गहलोत
वहीं, राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों में कांग्रेस की निर्णायक बढ़त पर प्रतिक्रिया जताते हुए शनिवार को कहा कि कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है। गहलोत ने कहा कि आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी। इन राज्यों में भी इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

कर्नाटक में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस शनिवार को जारी मतगणना के रुझानों के अनुसार 113 के जादुई आंकड़े को पार करते हुए राज्य में अपने दम पर सरकार बनाती और दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी के एकमात्र गढ़ कर्नाटक में सेंध लगाने की राह पर दिख रही है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।