उसमें इंटरनेट थोड़े है जो हैक हो जाए... EVM से छेड़छाड़ पर भाजपा का पलटवार
विधानसभा चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आने वाला है। चुनाव के परिणामों को लेकर सभी पार्टियां उत्सुक हैं। काफी दिनों से राजनीतिक विशेषज्ञ नेताओं की हार-जीत का गुणा भाग करने में व्यस्त हैं। इस बीच हर बार...
विधानसभा चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आने वाला है। चुनाव के परिणामों को लेकर सभी पार्टियां उत्सुक हैं। काफी दिनों से राजनीतिक विशेषज्ञ नेताओं की हार-जीत का गुणा भाग करने में व्यस्त हैं। इस बीच हर बार की तरह ईवीएम वाला जिन्न भी जमीन पर उतर आया है। ईवीएम से छेड़छाड़ को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब में भाजपा ने पलटवार किया है। गोवा प्रभारी सीटी रवि ने तीखा हमला बोला है। कहा कि ईवीएम में इंटरनेट थोड़े है जो हैक हो जाए।
मतगणना से एक दिन पहले भाजपा ने ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ के आरोपों पर जवाब दिया है। भाजपा गोवा प्रभारी सीटी रवि ने कहा, "वे जनता या अपने उम्मीदवारों पर भरोसा नहीं करते हैं और इसलिए ईवीएम के नाम पर आरोप लगा रहे हैं, क्या उन्हें हैक किया जा सकता है? ईवीएम में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है। अगर उन्हें भरोसा होता तो (ईवीएम) हासिल करने की कोई जरूरत नहीं होती।
गौरतलब है कि मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ की जा रही है। ईवीएम लदी पिकअप समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पकड़ने के बाद बवाल किया था। ऐसे में वाराणसी में प्रशिक्षण के लिए जा रही ईवीएम को लेकर हुए विवाद के मामले में चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। वाराणसी में ईवीएम के रखरखाव और ट्रांसपोर्टेशन के लिए जिम्मेदार एडीएम एनके सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।