Nitish Kumar wanted to form Janata Freedom Front HD Deve Gowda reminded Congress news - India Hindi News 'जनता फ्रीडम फ्रंट' बनाना चाहते थे नीतीश कुमार, एचडी देवगौड़ा ने याद दिलाया कांग्रेस का 'धोखा', India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Nitish Kumar wanted to form Janata Freedom Front HD Deve Gowda reminded Congress news - India Hindi News

'जनता फ्रीडम फ्रंट' बनाना चाहते थे नीतीश कुमार, एचडी देवगौड़ा ने याद दिलाया कांग्रेस का 'धोखा'

Nitish Kumar News: एचडी देवगौड़ा ने कहा, '...करीब तीन-चार महीने पहले नीतीश कुमार ने जनता दल के पूर्व समूहों के साथ मिलकर एक फ्रंट के लिए मुझसे संपर्क किया था। वह जनता फ्रीडम फ्रंट बनाना चाहते थे।'

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Oct 2023 02:00 PM
share Share
Follow Us on
'जनता फ्रीडम फ्रंट' बनाना चाहते थे नीतीश कुमार, एचडी देवगौड़ा ने याद दिलाया कांग्रेस का 'धोखा'

जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी देवगौड़ा ने खुलासा किया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें अपने साथ जाने का ऑफर दिया था। 91 वर्षीय नेता ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस से मिले 'धोखे' का हवाला देकर जनता दल (यूनाइटेड) के साथ जाने से इनकार कर दिया था। फिलहाल, जेडीएस ने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन किया है। वहीं, जेडीयू I.N.D.I.A का हिस्सा है।

देवगौड़ा ने कहा कि नीतीश ने उनके सामने 'जनता फ्रीडम फ्रंट' का प्रस्ताव रखा था। इसमें सभी जनता दलों का साथ होना तय किया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं सहमत नहीं हुआ और कहा कि राष्ट्रीय पदों में मेरी दिलचस्पी नहीं है...। मैं 91 साल का हूं और कांग्रेस का धोखा देख चुका हूं। मैं इस उम्र में कोई प्रयोग नहीं चाहता।'

उन्होंने कहा, '...करीब तीन-चार महीने पहले नीतीश कुमार ने जनता दल के पूर्व समूहों के साथ मिलकर एक फ्रंट के लिए मुझसे संपर्क किया था। वह जनता फ्रीडम फ्रंट बनाना चाहते थे।' उन्होंने कहा, 'नीतीश ने अपने पार्टी के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं को मुझे मनाने के लिए भेजा... लेकिन मैं सहमत नहीं हुआ। मैंने उन्हें कहा कि अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आप अन्य दलों से संपर्क कर सकते हैं'

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, 'वे सोचते हैं कि वे कर्नाटक में जेडीएस को खत्म कर देंगे।' उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को लेकर कहा, 'सिद्धारमैया... जिसे मैं राजनीति में लेकर आया... वह कह रहे हैं कि अगर जेडीएस आती है, तो वे बाहर हो जाएंगे।' खास बात है कि जेडीएस और कांग्रेस मिलकर कर्नाटक में साल 2018 में सरकार बना चुके हैं। हालांकि, गठबंधन ज्यादा समय नहीं चल पाया था।