Hindi Newsदेश न्यूज़Nipah virus 350 people who came in contact with boy who lost life in Kerala at risk - India Hindi News

कोरोना के बाद अब निपाह वायरस ने दी टेंशन, मृतक के संपर्क में आए 350 लोगों में संक्रमण का खतरा

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, 'टेस्ट के लिए भेजे गए सैंपल्स में से 6 व्यक्तियों में लक्षण दिखे हैं जिनमें से 3 लोग द्वितीयक संपर्क सूची के हैं। भले ही मृत लड़के के माता-पिता में लक्षण नहीं हैं।'

Niteesh Kumar एजेंसी, कोझिकोडMon, 22 July 2024 09:22 PM
share Share
Follow Us on

केरल में निपाह वायरस के संक्रमण से 14 वर्षीय लड़के की मौत के बाद स्थिति गंभीर होती नजर आ रही है। उसके संपर्क में आने के कारण संक्रमित होने के खतरे का सामना करने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 350 हो गई है, जिनमें से 101 लोग उच्च जोखिम की श्रेणी में हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने सोमवार को यह जानकारी दी। केरल का स्वास्थ्य विभाग 13 लोगों के सैंपल्स के नतीजों की प्रतीक्षा कर रहा है। इनके नमूने परीक्षण के लिए कोझिकोड मेडिकल कॉलेज की विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला और तिरुवनंतपुरम के एडवांस्ड वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट में भेजे गए थे।

वीना जॉर्ज ने कहा, 'टेस्ट के लिए भेजे गए सैंपल्स में से 6 व्यक्तियों में लक्षण दिखे हैं जिनमें से 3 लोग द्वितीयक संपर्क सूची के हैं। भले ही मृत लड़के के माता-पिता में लक्षण नहीं हैं, फिर भी हमने सभी आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए उनके नमूने भी परीक्षण के लिए भेजे हैं।' स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि संपर्क में आए लोगों की सूची में 2 व्यक्ति पलक्कड़ के हैं, जबकि 4 तिरुवनंतपुरम के हैं। पलक्कड़ के दो लोग एक निजी अस्पताल में फिहलाल काम कर रहे हैं, जबकि तिरुवनंतपुरम के 4 लोग इलाज के लिए पेरिंथलमन्ना पहुंचे हैं।

पेड़ से एक फल खाया, जहां चमगादड़ों की मौजूदगी
मंत्री ने कहा कि जान गंवाने वाले लड़के के दोस्तों ने उन्हें बताया कि उसने पांडिक्कड़ पंचायत के पास के पेड़ से एक फल खाया था, जहां चमगादड़ों की मौजूदगी का पता चला है। केरल के मलप्पुरम के 14 वर्षीय लड़के की रविवार सुबह मौत हो गई थी। निपाह संक्रमण के कारण उसका इलाज चल रहा था। मंत्री जॉर्ज ने कहा कि मृत बच्चे के दोस्तों को इसके नुकसान से निपटने में मदद करने के लिए परामर्श दिया जाएगा और उनकी कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। जिन लोगों पर उसके संपर्क में आने का संदेह है, उन्हें स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करने और इलाज कराने के लिए कहा गया है।

जांच के लिए ICMR की टीम पहुंची चुकी है केरल
जॉर्ज ने कहा कि डॉ. बालासुब्रमण्यम के नेतृत्व में राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान की एक टीम चमगादड़ों और उनके आवासन का निरीक्षण करने के लिए केरल पहुंचेगी। इस बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) की टीम पहले ही केरल पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बुखार पर निगरानी के लिए कुल 224 टीम तैनात की गई हैं। वे पांडिक्कड़ और अनाक्कयम पंचायतों में घरों में सर्वेक्षण कर रही हैं। एक बयान में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने निपाह वायरस से निपटने के लिए सभी से मिलकर काम करने का आह्वान किया था। नागरिकों से चमगादड़ों के प्राकृतिक आवासन को नष्ट न करने के लिए कहा गया था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें