दिल्ली में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 1118 नए केस, एक की मौत
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1118 नए केस सामने आए हैं। जबकि एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई है। कोरोना से 1015 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 5471 हो गई है।
Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 May 2022 07:59 PM
Share
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1118 नए केस सामने आए हैं। जबकि एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1015 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 5471 हो गई है।
दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1118 नए केस सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले कुछ दिनों दिल्ली में कोरोना केस 1000 से ज्यादा सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 4.38 प्रतिशत हो गई है। मंगलवार को कोरोना से 1015 लोग ठीक हुए हैं।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।