Hindi Newsदेश न्यूज़NDPP-BJP has not yet staked claim to form government in meghalaya - India Hindi News

नागालैंड में भी फंसा पेंच? NDPP-BJP ने अभी तक नहीं पेश किया सरकार बनाने का दावा

रियो ने सरकार गठन पर राय जानने के लिए पार्टी प्रमुख के कार्यालय में एनडीपीपी के नये विधायकों के साथ बंद कमरे में बैठक की।एनडीपीपी के सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर विधायक सरकार गठन तक एक साथ रह रहे हैं।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Sat, 4 March 2023 12:37 PM
share Share
Follow Us on

60 सीटों वाली नागालैंड विधानसभा के लिए हुए चुनाव में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोगेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन ने 37 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है। नतीजों की घोषणा के 2 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक इस गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है। दोनों दलों के सूत्रों ने कहा कि उनके विधायक सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले निवर्तमान मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के साथ एक संयुक्त बैठक करना चाहते हैं। 

आपको बता दें कि मौजूदा सरकार का कार्यकाल 12 मार्च को खत्म होगा। रियो ने सरकार गठन पर राय जानने के लिए पार्टी प्रमुख के कार्यालय में एनडीपीपी के नये विधायकों के साथ बंद कमरे में बैठक की। एनडीपीपी के सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर नवनिर्वाचित विधायक सरकार गठन तक एक साथ रह रहे हैं। 

भाजपा के सूत्रों ने बताया कि पार्टी के विधायक रविवार तक एक समन्वय बैठक करेंगे, जिसके बाद एनपीपीपी के विधायकों के साथ एक संयुक्त बैठक होगी। 

नगालैंड में 60-सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सोमवार को हुआ था, जबकि नतीजों की घोषणा गुरुवार को की गई थी। इसमें 37 सीट एनडीपीपी-भाजपा के चुनाव-पूर्व गठबंधन ने जीती, जिनमें से एनडीपीपी ने 25 और भाजपा ने 12 सीटें हासिल की।  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सात सीट, एनपीएफ ने पांच और नगा पीपुल्स फ्रंट, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और आरपीआई (आठवले) ने दो-दो सीट जीती। जनता दल (यूनाइटेड) ने एक सीट, जबकि चार निर्दलीय जीते हैं। 

आपको बता दें कि 2018 के चुनाव में एनडीपीपी को 18 सीटें, जबकि भाजपा को 12 सीटें हासिल हुई थी। इस चुनाव में एनडीपीपी का प्रदर्शन सुधरा है। वहीं, बीजेपी का पुराना प्रदर्शन जारी रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें