Hindi Newsदेश न्यूज़Muslims were also Hindus earlier Ghulam Nabi Azad bluntly VIDEO VIRAL - India Hindi News

मुसलमान भी पहले हिंदू ही थे, गुलाम नबी आजाद की दो टूक; VIDEO वायरल

Ghulam Nabi Azad on Muslim: गुलाम नबी आजाद ने पिछले साल अगस्त में देश की सबसे पुरानी पार्टी छोड़ दी और अपनी नई पार्टी बना ली थी। आजाद के जाने को कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा था।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Thu, 17 Aug 2023 08:51 AM
share Share

सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पूर्व कांग्रेसी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे गुलाम नबी आजाद को भारत में धर्मों के ऐतिहासिक संदर्भ के बारे में बात करते हुए देखा और सुना जा सकता है। पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा कि इस देश में हर कोई हिंदू के रूप में ही पैदा हुआ है। उन्होंने कहा, "इस्लाम लगभग 1500 साल पहले उभरा, जबकि हिंदू धर्म अत्यंत प्राचीन है। कुछ मुसलमान बाहरी मूल से आए होंगे और मुगल सेना में सेवा की होगी। इसके बाद भारत में लोग हिंदू धर्म से इस्लाम में परिवर्तित हो गए।"

उन्होंने आगे कहा, "एक प्रमुख उदाहरण कश्मीर में देखा गया है, जहां 600 साल पहले लोगों के इस्लाम में परिवर्तित होने से पहले आबादी मुख्य रूप से कश्मीरी पंडितों की थी। यह मुझे इस बात की पुष्टि करने के लिए प्रेरित करता है कि सभी शुरू में हिंदू विरासत के साथ पैदा हुए हैं। चाहे हिंदू, मुस्लिम, राजपूत, ब्राह्मण, दलित, कश्मीरी या गुज्जर हों हम सभी इस मातृभूमि का हिस्सा हैं। हमारी जड़ें इस भूमि में हैं।"

गुलाम नबी आजाद ने पिछले साल अगस्त में देश की सबसे पुरानी पार्टी छोड़ दी और अपनी नई पार्टी बना ली थी। आजाद के जाने को कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा था। उन्होंने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले इस्तीफा दिया था। इसके बाद ही कांग्रेस पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' 7 सितंबर को शुरू हुई थी।

गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कड़ी भाषा का इस्तेमाल किया था। उन्होंने विशेष रूप से राहुल गांधी पर हमला बोला था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें