संजय राउत पर जातिगत टिप्पणी का आरोप लगा बोलीं नवनीत राणा, दिल्ली पुलिस करे कार्रवाई
महाराष्ट्र की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने अब दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर संजय राउत पर कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि संजय राउत ने उनपर जातिगत टिप्पणियां की थीं।
लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा मामले में चर्चा बटोरने वालीं सांसद नवनीत राणा ने अब दिल्ली पुलिस को भी पत्र लिखा है और शिवसेना नेता संजय राउत पर कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले उन्होंने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखा था और आरोप लगाया था कि जेल में उनके साथ जाति के आधार पर भेदभाव किया जाता है। उन्होंने दावा किया था कि जेल में उन्हें पीने का पानी तक नहीं दिया गया।
अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाली सांसद का आरोप है कि संजय राउत ने जातिसूचक टिप्पणी की थी और शिवसैनिकों से उनका घर घेरने को कहा था। उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि राउत कई बार उन्हें 'बंटी बबली' और 420 बोल चुके हैं। बता दें कि एक दिन पहले ही मुंबई पुलिस कमिश्नर ने एक वीडियो ट्वीट किया था। इसमें दिख रहा था कि राणा कपल थाने में चाय पी रहा है।
रविवार को लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर नवनीत राणा ने दावा किया था कि जेल में उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर संजय पांडे पर कार्रवाई की मांग की थी। उनका कहना था कि महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर उन्हें गिरफ्तार करवाया गया है।
उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद नवनीत राणा और रवि राणा को गिरफ्तार किया गया था। उनके खिलाफ शिवसैनिक सड़कों पर भी उतरे थे। वहीं नवनीत राणा का आरोप है कि यह पुलिस कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। उनका कहना है कि एक मुख्यमंत्री ने अपने इशारे पर गिरफ्तारी करवाकर लोकसभा सदस्य की छवि को धूमिल करने का काम किया है।