most polluted cities of the world 15 in india see full list - India Hindi News प्रदूषण की राजधानी, एयर पलूशन वाले दुनिया के टॉप 20 शहरों में 15 भारत के; देखें लिस्ट, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़most polluted cities of the world 15 in india see full list - India Hindi News

प्रदूषण की राजधानी, एयर पलूशन वाले दुनिया के टॉप 20 शहरों में 15 भारत के; देखें लिस्ट

दुनिया के जो सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर हैं, उनमें 15 शहर अकेले भारत के ही हैं। यहीं नहीं बाकी 5 शहर जो हैं, उनमें 3 पाकिस्तान के ही हैं। पाकिस्तानी पंजाब का लाहौर दुनिया में टॉप पर है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 June 2023 05:25 PM
share Share
Follow Us on
प्रदूषण की राजधानी, एयर पलूशन वाले दुनिया के टॉप 20 शहरों में 15 भारत के; देखें लिस्ट

देश की राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में वायु प्रदूषण चिंता का मसला रहा है। दिल्ली और एनसीआर के शहरों में तो हर साल ही सर्दियों के दौरान कुछ दिन दमघोंटू होते रहे हैं। इस बीच एक रिपोर्ट आई है, जिससे भारत के शहरों में वायु प्रदूषण की गंभीरता पता चलती है। रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के जो सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर हैं, उनमें 15 शहर अकेले भारत के ही हैं। यहीं नहीं बाकी 5 शहर जो हैं, उनमें 3 पाकिस्तान के ही हैं। इस तरह दक्षिण एशिया में ही दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों के टॉप 20 शामिल 18 शहर हैं।

स्विस एयर क्वॉलिटी टेक्नॉलजी कंपनी आईक्यू एयर की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर है। दुनिया के सबसे प्रदूषित देशों की लिस्ट की बात करें तो भारत 8वें नंबर पर है। वहीं सबसे ज्यादा प्रदूषित 5 देशों में पहले स्थान पर चाड, दूसरे इराक और तीसरे पाकिस्तान है। चौथे नंबर पर बहरीन और 5वें पर भारत का ही पड़ोसी देश बांग्लादेश है। इस रिपोर्ट के मुताबिक चाड का शहर एनजामेना दुनिया का 8वां सबसे प्रदूषित शहर है। चीन का होतन शहर प्रदूषण के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है, जबकि भारत का भिवंडी तीसरे नंबर पर है। 

आइए देखते हैं, दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में कौन किस नंबर पर है...

1) लाहौर, पाकिस्तान 

2) होतन, चीन 

3) भिवंडी, भारत 

4) दिल्ली, भारत 

5) पेशावर, पाकिस्तान 

6) दरभंगा, भारत 

7) असोपुर, भारत

8) एनजामेना, चाड 

9) नई दिल्ली, भारत

10) पटना, भारत

11) गाजियाबाद, भारत

12) धौरहरा, भारत 

13) बगदाद, इराक 

14) छपरा, भारत

15) मुजफ्फरनगर, भारत

16) फैसलाबाद, भारत 

17) ग्रेटर नोएडा, भारत

18) बहादुरगढ़, भारत

19) फरीदाबाद, भारत 

20) मुजफ्फरपुर, भारत