Hindi Newsदेश न्यूज़More than 58k veterans to get pension after defence ministry steps in - India Hindi News

पूर्व सैनिकों के खाते में आज ही आएगी पेंशन, विरोध के बाद सरकार का ऐलान

58 हजार से ज्यादा पूर्व सैनिक अप्रैल माह की पेंशन न मिलने से सरकार से नाराज थे। इसे लेकर पूर्व सैनिकों ने सरकार के खिलाफ अपना विरोध भी प्रकट किया था। आज ही उनके खाते में पैसे आ जाएंगे।

Gaurav Kala हिन्दुस्तान टाइम्स, नई दिल्लीWed, 4 May 2022 04:31 PM
share Share

केंद्र सरकार ने वादा किया है कि बुधवार रात तक उन सभी पूर्व सैनिकों के बैंक खातों में पेंशन की रकम ट्रांसफर कर दी जाएगी। 58 हजार से ज्यादा पूर्व सैनिक अप्रैल माह की पेंशन न मिलने से सरकार से नाराज थे। इसे लेकर पूर्व सैनिकों ने सरकार के खिलाफ अपना विरोध भी प्रकट किया। इस मुद्दे को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उठाया था और सरकार पर वन रैंक वन पेंशन के बजाय ऑल रैंक नो पेंशन का आरोप लगाया था।

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2022 के लिए रक्षा मंत्रालय के पेंशनभोगियों को पेंशन नहीं दी गई। जिससे कई पूर्व सैनिकों आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। कई थ्री स्टार अधिकारियों सहित इससे ऊपर की रैंक वाले अधिकारियों को अप्रैल माह की पेंशन नहीं मिली थी और सरकार के पेंशन वितरण प्राधिकरण ने उन्हें इस बारे में नहीं बताया। 

रिपोर्ट के बाद रक्षा मंत्रालय ने मामले का संज्ञान लिया और लिखित बयान जारी करते हुए कहा कि मासिक पेंशन हासिल करने के लिए पेंशनभोगियों को वार्षिक पहचान (जीवन प्रमाण पत्र) जमा करना अनिवार्य होगा। हालांकि मंत्रालय ने इस मामले में तेजी से हस्तक्षेप किया और उन्हें पेंशन देने की अनुमति दी। साथ ही पेंशन प्राप्त करने के लिए अपने दस्तावेज जमा करने के लिए एकमुश्त विशेष छूट देने की भी बात कही। कहा कि कठिनाई से बचने के लिए इन 58,275 पेंशनभोगियों को 25 मई तक उनकी पहचान करने के लिए एकमुश्त विशेष छूट दी गई है। अप्रैल के लिए पेंशन आज रात बैंक खातों में डाल दी जाएगी। 

साथ ही मंत्रालय ने कहा कि पेंशनभोगियों को अब लंबित जीवन प्रमाण पत्र के बारे में एसएमएस और ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना
पूर्व सैनिकों की पेंशन रुकने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को सरकार से पूर्व सैनिकों को जल्द से जल्द पेंशन देने की मांग की। एचटी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''वन रैंक, वन पेंशन' के धोखे के बाद अब मोदी सरकार 'ऑल रैंक, नो पेंशन' की नीति अपना रही है। सैनिकों का अपमान करना देश का अपमान है। सरकार को पूर्व सैनिकों की पेंशन जल्द से जल्द देनी चाहिए।"

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, SPARSH लगभग एक वर्ष से पांच लाख से अधिक पेंशनभोगियों को मासिक पेंशन वितरित कर रहा है। हालांकि, अप्रैल के लिए पेंशन की प्रक्रिया के दौरान, यह सामने आया कि लगभग 3.3 लाख पेंशनभोगियों की वार्षिक पहचान को अद्यतन नहीं किया गया था। परिणामस्वरूप 25 अप्रैल तक 2.65 लाख से अधिक पेंशनभोगियों की पहचान की स्थिति को SPARSH पर अपडेट किया गया, जिससे इन सभी पेंशनभोगियों के लिए पेंशन की सफल प्रसंस्करण हुई।

कैसे हुई गड़बड़
मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि बैंक (पिछली पेंशन वितरण एजेंसी) 58,275 पेंशनभोगियों के लिए पहचान की पुष्टि नहीं कर सके और न ही मासिक समापन के समय तक उनकी पहचान सीधे SPARSH पर प्राप्त हुई, और इसलिए, इन पेंशनभोगियों को उनकी अप्रैल पेंशन का भुगतान नहीं किया गया था। फरवरी में भी SPARSH में शुरुआती गड़बड़ियों के परिणामस्वरूप सैकड़ों पूर्व सैनिकों को उनकी जनवरी पेंशन के साथ महंगाई राहत नहीं मिली और कई महिला अधिकारियों को उस महीने तक लगभग एक साल तक पेंशन का भुगतान नहीं किया गया।

भारत में 33 लाख से अधिक रक्षा पेंशनभोगी हैं। उनमें से लगभग 500000 को नई प्रणाली में स्थानांतरित कर दिया गया है और प्रवास वर्ष के अंत तक पूरा हो जाएगा। पेंशन में देरी से प्रभावित अधिकारी वे हैं जो 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए क्योंकि पेंशनभोगियों को नई प्रणाली में चरणों में स्थानांतरित किया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें