जारी है मॉनसून का कहर, इन राज्यों के कई जिलों में रेड अलर्ट; कर्नाटक में चार की मौत
दक्षिणी राज्यों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। निचले इलाके जलमग्न हैं। नदियां और तालाब पानी से लबालब भरे हुए हैं। अगर बारिश नहीं रुकी तो पानी घटने की कोई संभावना नहीं है।
उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक, हर तरफ मॉनसून अपना कहर दिखा रहा है। भारी बारिश के कारण मध्य और पश्चिम भारत में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वहीं दक्षिण भारत के भी कई जिलों में बाढ़ आ गई। मौसम विभाग की ओर से कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल को रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन तीनों राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। सरकार ने राज्य में मॉनसून के पूर्वानुमान और मॉनसून की स्थिति को ध्यान में रखते हुए तेलंगाना के सभी स्कूलों में दो दिनों की छुट्टी की घोषणा की है। दो दिन बाद मॉनसून की चाल को देखते हुए आगे का निर्णय लिया जाएगा।
दक्षिणी राज्यों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। निचले इलाके जलमग्न हैं। नदियां और तालाब पानी से लबालब भरे हुए हैं। अगर बारिश नहीं रुकी तो पानी घटने की कोई संभावना नहीं है। सामान्य जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन ने बताया कि अकेले कर्नाटक में मंगलवार को बारिश के कारण चार लोगों की मौत हो गई। कर्नाटक में 1 जून से 24 जुलाई तक कुल मौतों की संख्या 27 हो गई है।
तमिलनाडु में मंगलवार को दो किशोरियां बारिश में बह गईं। पुलिस ने कहा कि वे महबूबनगर जिले में एक छोटी नदी पार कर रही थीं। बहाव की धारा के खिंचाव का अंदाजा नहीं लग सका और दोनों पानी में बह गई।
हैदराबाद में भी लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों पर ट्रैफिक जाम से बचने के लिए आईटी कंपनियों से पुलिस ने अपने कार्यालय समय में बदलाव करने का अनुरोध किया है। इसमें कहा गया है कि कंपनियों को चरणबद्ध तरीके से कर्मचारियों को छुट्टी देनी चाहिए। एक साथ छुट्टी देने से कई लोगों को कार्यालय से बाहर जाना पड़ेगा और जलजमाव वाली सड़कों पर यातायात नियंत्रित करने में समस्या होगी।
कर्नाटक में मौसम विभाग की तरफ से तटीय निवासियों को निचले इलाकों से बचने की सलाह दी गई है। इसके अलावा पुराने जर्जर मकानों के पास जाने पर भी रोक लगा दी है। बारिश के कारण पुराने साफ-सुथरे मकान ध्वस्त होने से कभी भी दुर्घटना हो सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।