Hindi Newsदेश न्यूज़mohammed shami world cup 2023 wickets india vs new zealand semi final cricket news rahul gandhi - India Hindi News

Ind vs Nz: मोहम्मद शमी के साथ तब सिर्फ राहुल गांधी ही खड़े थे, सेमीफाइनल में भारत की जीत के बाद बोले कांग्रेस नेता

Shami Wickets: राहुल का पुराना पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें वह लिखते हैं, 'मोहम्मद शमी आप सभी आपके साथ हैं। इन लोगों में नफरत भरी हुई है, क्योंकि कोई भी उन्हें कोई प्यार नहीं देता। उन्हें माफ कर दो।'

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 Nov 2023 08:01 AM
share Share

India vs New Zealand: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर कांग्रेस नेता ने टिप्पणी की है। उन्होंने पुराने समय का जिक्र किया और कहा तब 'सिर्फ राहुल गांधी ही उनके साथ खड़े थे।' बुधवार को खेले गए मैच में शमी ने 7 विकेट झटककर भारत के लिए फाइनल का रास्ता तैयार किया। इसके अलावा श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने भी शतकीय पारी खेली।

कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, 'आज से कुछ सालों पहले जब हिन्दू-मुस्लिम की भांग पीकर भक्त मोहम्मद शमी को गालियां दे रहे थे, तब शमी के साथ सिर्फ राहुल गांधी खड़े थे।' उन्होंने कांग्रेस के सांसद का पुराना पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें वह लिखते हैं, 'मोहम्मद शमी आप सभी आपके साथ हैं। इन लोगों में नफरत भरी हुई है, क्योंकि कोई भी उन्हें कोई प्यार नहीं देता। उन्हें माफ कर दो।'

पीएम मोदी ने भी की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शमी की गेंदबाजी पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी। उन्होंने लिखा, 'आज का सेमीफाइनल व्यक्तिगत प्रदर्शनों की वजह से और भी ज्यादा खास हो गया। इस खेल में और पूरे वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को क्रिकेट प्रेमी पीढ़ियों तक याद रखेंगे। बहुत अच्छा खेले शमी।'

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने भारतीय टीम को जीत की बधाई भी दी। पीएम ने लिखा, 'भारतीय टीम को बधाई। भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और बेहतरीन तरीके से फाइनल में एंट्री की। शानदार  बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए जीत सुनिश्चित की। फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं।'

शमी का प्रदर्शन
वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में बाहर रहे शमी ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की चोट के बाद टीम में एंट्री हुई थी। इसके बाद से ही उनका विस्फोटक प्रदर्शन जारी है। उन्होंने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में चौथी बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। इसके साथ ही वह 7 विकेट लेने वाले भी पहले गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही उन्हें ऑस्ट्रेलियाई स्टार मिशेल स्टार्क का 3 बार का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें