शहर में घर का सपना पूरा करेगी मोदी सरकार, मध्यमवर्ग के लिए PM ने लाल किले से नई योजना का किया ऐलान
Middle Class in India: लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार नई योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत मध्यमवर्गीय परिवारों को अपना घर मिल सकेगा।
PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्यमवर्गीय वर्ग के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। जिसके बाद आम जनता शहर में अपना घर लेने का सपना देख सकेगी। इससे पहले सरकार साल 2015 में ही प्रधानमंत्री आवास योजना की भी शुरुआत कर चुकी है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संबोधन में पीएम मोदी ने महंगाई, मणिपुर समेत कई मुद्दों पर भी बात की।
लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार नई योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत मध्यमवर्गीय परिवारों को अपना घर मिल सकेगा। नई योजना के तहत उन परिवारों को फायदा मिलने की उम्मीद है, जो शहरों में रह रहे हैं, लेकिन उनके निजी आवास नहीं हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत भी सरकार एक करोड़ से ज्यादा आवासों को मंजूरी दे चुकी है। मंत्रालय के अनुसार, 31 जुलाई 2023 तक इस योजना के तहत करीब 1.18 करोड़ आवासों को मंजूरी दी जा चुकी है। वहीं, 76 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को आवास दिए जा चुके हैं। 25 जून 2015 को पीएम आवास योजना शुरू हुई थी।
महंगाई के मुद्दे पर भी बोले
संबोधन में पीएम मोदी ने महंगाई के मुद्दे पर भी बात की। पीएम मोदी ने कहा, 'महंगाई को नियंत्रित रखने के लिए भरसक प्रयास किए। पिछले कालखंड की तुलना में हमें कुछ सफलता भी मिली है, लेकिन इतने से संतोष नहीं मान सकते। दुनिया से हमारी स्थिति अच्छी है। इतने बात से हम सोच नहीं सकते। मुझे तो मेरे देशवासियों को महंगाई का बोझ कम से कम हो, इस दिशा में और भी कदम उठाने हैं...। मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा।'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया महंगाई के संकट से जूझ रही है और पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को महंगाई ने दबोच कर रखा है। उन्होंने कहा, 'हम भी दुनिया से, जिन सामानों की जरूरत होती है, लाते हैं। हम सामान तो आयात करते हैं, साथ ही महंगाई भी आयात करते हैं। पूरी दुनिया को महंगाई ने जकड़ कर रखा है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।