मोदी सरकार ने अब तक 2 करोड़ 5 लाख परिवारों को दिया छत, आपको भी मिल सकता है अपना घर
मध्य प्रदेश में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 लाख 21 हजार परिवारों को ‘गृह प्रवेशम’ कराया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए घरों को वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए लाभार्थियों
मध्य प्रदेश में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 लाख 21 हजार परिवारों को ‘गृह प्रवेशम’ कराया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए घरों को वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए लाभार्थियों को दिया गया। गौरतलब है कि जून 2015 में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को घर मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत अब तक देशभर में करोड़ों लोगों को आवास मुहैया कराया जा चुका है।
पीएम आवास योजना ग्रामीण पर अब तक 1,97,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जिसमें केंद्र सरकार ने 1,44,162 करोड़ रुपये वहन किए हैं। मोदी कैबिनेट द्वारा पीएम आवास योजना की अवधि बढ़ा दी गई है और इसके लिए 2,17,257 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी गई है, इसमें केंद्र सरकार का कुल खर्च करीब 1,44,000 करोड़ रुपये होगा।
केंद्र ने बढ़ाई योजना की अवधि
सरकार का लक्ष्य था कि देश में दो करोड़ 63 लाख लोगों को पक्का मकान देने की जरूरत है। योजना के तहत मार्च 2022 तक देशभर में लगभग दो करोड़ 5 लाख आवास बना कर दिए जा चुके हैं। सभी गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के हिसाब से सरकार ने पीएम आवास योजना की अवधि साल 2024 तक बढ़ा दी है।
इन्हें मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ
- आर्थिक रूप से कमजोर लोग।
- निम्न आय वाले नागरिक।
- मध्यम वर्ग के लोग।
प्रधानमंत्री आवास योजना की बड़ी बातें
- 2015 जून माह में शुरू की गई थी प्रधानमंत्री आवास योजना।
- 2.63 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य योजना के तहत है।
- 2.5 करोड़ घर देशभर में अब तक गरीबों को दिए जा चुके हैं।
- 1.97 लाख करोड़ रुपए अब तक योजना में खर्च किए गए।
- 2022 से बढ़ाकर योजना की अवधि 2024 कर दी गई।
- 2.17 लाख करोड़ रुपये केंद्र ने इस योजना के लिए और मंजूर किए हैं।
- 1.20 लाख रुपए शहरी और 1.30 लाख रुपए ग्रामीण क्षेत्रों में घर बनाने के लिए दिए जाते हैं।
दुनिया भर के कई देश गरीबों को देते हैं पक्का घर
- बेल्जियम
- चिली
- नीदरलैंड
- मैक्सिको
- स्पेन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।