Hindi Newsदेश न्यूज़middle of sky breath stopped governor of Telangana sitting in the flight became a doctor and give him new life - India Hindi News

बीच आसमान में थमने लगी सांसें, फ्लाइट में बैठी तेलंगाना के गवर्नर ने डॉक्टर बन दिया नया जीवन

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन (पेशे से डॉक्टर भी हैं) को हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में एक मेडिकल प्रैक्टिशनर के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देखा गया।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Sun, 24 July 2022 06:23 AM
share Share

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन (पेशे से डॉक्टर भी हैं) को हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में एक मेडिकल प्रैक्टिशनर के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देखा गया। उन्होंने दिल्ली से हैदराबाद की यात्रा के दौरान विमान में यात्रा कर एक दूसरे यात्री की बेचैनी की शिकायत पर उसकी मदद की।

उसी विमान में यात्रा कर रहे एक ट्विटर यूजर रवि चंदर नाइक मुदावथ ने ट्वीट कर कहा, "आज मैंने तमिलिसाई सुंदरराजन के साथ एक ही विमान में यात्रा की। उन्होंने दिल्ली-हैदराबाद की फ्लाइट में एक मरीज का इलाज किया, जो बीच आसमान में बीमार पड़ गया था।"

ट्विटर यूजर द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में सुंदरराजन को यात्री का इलाज करते हुए देखा जा सकता है। न्यूज एजेंसीपीटीआई के अनुसार बीमार यात्री अतिरिक्त महानिदेशक रैंक के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। 1994 बैच के अधिकारी कृपानंद त्रिपाठी उजेला ने पीटीआई से कहा, “मैडम गवर्नर ने मेरी जान बचाई। उन्होंने एक मां की तरह मेरी मदद की।”

आंध्र प्रदेश कैडर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "जब उन्होंने मेरी हृदय गति को मापा तो वह सिर्फ 39 थी। उन्होंने मुझे आगे झुकने की सलाह दी और मुझे आराम करने में मदद की, जिससे मेरी सांस स्थिर हो गई।"

उड़ान से उतरने के बाद उजेला को हवाई अड्डे से सीधे अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डेंगू होने का पता चला। उनकी प्लेटलेट्स की संख्या गिरकर 14,000 हो गई। उन्होंने गवर्नर के बारे में कहा, "उन्होंने एक नया जीवन दिया।"

इस घटना को स्वीकार करते हुए इंडिगो ने सुंदरराजन को एक 'सुपरहीरो' के रूप में वर्णित किया। सुंदरराजन ने कहा कि उन्होंने एयर-होस्टेस के 'पैनिक कॉल' का जवाब दिया। उन्होंने पूछा था कि क्या विमान में कोई डॉक्टर है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "वह पीछे की ओर दौड़ने के लिए उठी। देखा कि एक यात्री पसीने से तर-बतर है। अपच के लक्षण दिख रहे हैं।" 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख