Metro Reopening: 169 दिन बाद आज पटरी पर लौटी मेट्रो, दिल्ली-लखनऊ में सेवा बहाल, पढ़ें हर अपडेट
कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से दिल्ली, लखनऊ समेत देशभर में पिछले 169 दिनों से बंद मेट्रो सेवा आज से शुरू हो गई। आज यानी सोमवार (सात सितंबर 2020) से दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, चेन्नई और बेंगलुरु...
कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से दिल्ली, लखनऊ समेत देशभर में पिछले 169 दिनों से बंद मेट्रो सेवा आज से शुरू हो गई। आज यानी सोमवार (सात सितंबर 2020) से दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, चेन्नई और बेंगलुरु में एक बार फिर से मेट्रो सेवा की शुरुआत हो गई है। हालांकि, कोलकाता मेट्रो आज से शुरू नहीं हो रही है। देश की राजधानी होने के नाते दिल्ली की मेट्रो सेवा पर पूरे देश के सबसे अधिक नजर है। दिल्ली मेट्रो को भी चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है। आज फिलहाल सिर्फ दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन (समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर) पर ही ट्रेन दौडे़गी। दिल्ली मेट्रो का परिचालन दो शिफ्ट में हो रहा है और यह दो पाली में सुबह और शाम चार-चार घंटे के लिए चलेगी। चरणबद्ध तरीक से धीरे-धीरे 12 सितंबर तक मेट्रो की सभी लाइनों पर परिचालन शुरू हो जाएगा। साथ ही परिचालन का समय भी बढ़ाया जाएगा। मेट्रो ने यात्रियों से अपील की है कि वह संक्रमण से बचने के लिए उठाए जा रहे कदमों का पालन करें। आज सुबह सात बजे से मेट्रो की सेवा शुरू होगी, तो चलिए जानते हैं दिल्ली मेट्रो, लखनऊ मेट्रो, बेंगलुरु मेट्रो समेत अन्य सभी मेट्रो से जुड़े सभी अपडेट्स...
Delhi Metro Lucknow Metro Reopening LIVE UPDATE:
-बेंगलुरु मेट्रो ने भी पर्पल लाइन पर अपनी सेवा बहाल की।
Bengaluru Metro resumes service with Purple Line as part of Unlock 4.0.
Trains will operate between 8-11 am and 4:30-7:30 pm with a frequency of five minutes pic.twitter.com/4jc4ihwnqi
— ANI (@ANI) September 7, 2020
-लखनऊ में भी मेट्रो सेवा आज सुबह सात बजे से शुरू हो गई।
Lucknow Metro services have resumed from 7am today, following preventive measures against #COVID19 pic.twitter.com/mGCCmB23N7
— ANI UP (@ANINewsUP) September 7, 2020
-नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने भी एक्वा लाइन पर मेट्रो सेवा बाहल कर दी। परी चौक की तस्वीरें।
Noida Metro Rail Corporation (NMRC) has resumed its services on the Aqua Line for the public from 7am today; visuals from Pari Chowk metro station pic.twitter.com/qV7AeigmTK
— ANI UP (@ANINewsUP) September 7, 2020
-येलो लाइन पर मेट्रो सेवा शुरू हो गई।
Delhi Metro has resumed services from 7 am today.
In phase 1, metro services have resumed on Yellow Line connecting Samaypur Badli to Huda City Centre. pic.twitter.com/iJ2e94VWhq
— ANI (@ANI) September 7, 2020
- दिल्ली में शुरू हुई मेट्रो सेवा। गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली के लिए पहली मेट्रो रवाना हुई।
A metro train leaves from Huda City Centre metro station in Gurugram, Haryana for Samaypur Badli metro station in Delhi. pic.twitter.com/paKGn4L2Qz
— ANI (@ANI) September 7, 2020
-दिल्ली के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) अतुल कटियार ने कहा कि हमने हर मेट्रो स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की है। साथ ही सोशल डिस्टेसिंग, मास्क आदि को सुनिश्चित करने के भी इंतजाम किए हैं।
We have deployed police force at every metro station for crowd management and to ensure that people wear face masks and follow norms of social distancing: Atul Katiyar, Joint Commissioner of Police (Traffic), Delhi https://t.co/PvtI7qRuAh pic.twitter.com/vuMW4LjG6t
— ANI (@ANI) September 7, 2020
- दिल्ली मेट्रो की सेवा आज सात बजे से शुरू होगी।
Delhi Metro to resume services from 7 am today after being shut for 169 days due to COVID-19. Visuals from outside Rajiv Chowk metro station.
In phase 1, metro services will be resumed on Yellow Line connecting Samaypur Badli to Huda City Centre & Rapid Metro in Gurugram. pic.twitter.com/NTe9t65sXc
— ANI (@ANI) September 7, 2020
-मेट्रो परिसर में घुसने के लिए सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हैंड सैनिटाइजेशन जैसी प्रक्रियाओं का ख्याल रखना होगा।
दिल्ली, लखनऊ समेत अन्य जगहों पर मेट्रो संचालन को लेकर गाइडलाइन जारी की गई हैं। मेट्रो संचालन से पहले सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए संक्रमण को रोकने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्टेशन के सीमित गेट ही प्रवेश और निकास के लिए खुलेंगे। प्रवेश गेट से लेकर एएफसी गेट, प्लेटफार्म से लेकर कोच के अंदर पर दूरी बनाए रखने के लिए मार्किंग की गई है। पूरी यात्रा को कैशलेस और कांटेक्टलेस बनाने के लिए सिर्फ स्मार्ट कार्ड यात्रियों को सफर की मंजूरी मिलेगी। सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही सेनेटाइजेशन किए जाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
कोरोना की वजह से मेट्रो का सफर होगा लंबा
सामान्य दिनों में जहां मेट्रो 2 मिनट 44 सेकेंट पर मिलती थी, वह अब 5 मिनट 44 मिनट पर मिलेगी। इससे यात्रा का समय बढ़ेगा। मेट्रो ने अपील की है कि यात्री भीड़ ना हो इसलिए समय लेकर यात्रा के लिए निकले।
मेट्रो सफर के दौरान इन बातों का रखें ख्याल
1. मेट्रो स्टेशन पर फेस मास्क जरूर लगाएं।
2. स्मार्ट कार्ड के साथ ही यात्रा कर पाएंगे।
3. बीमार हैं तो मेट्रो में सफर नहीं कर पाएंगे।
4. स्टेशन के सभी गेट नहीं खुलेंगे, बेवसाइट चेक कर जाएं।
5. यात्रा का समय बढ़ेगा तो अतिरिक्त समय लेकर जाएं।
लॉकडाउन से मेट्रो फेज चार पर पड़ा असर
लॉकडाउन के चलते मेट्रो के परिचालन और उससे राजस्व के अलावा उसके लंबे समय से अटके मेट्रो फेज चार के निर्माण में भी देरी हुई है। दिल्ली मेट्रो को फेज चार पर करीब पांच महीने की देरी हुई है। यह योजना पहले से ही कई कारणों से देर हो चुकी है। फिर लॉकडाउन के चलते यह देर हुआ है। मेट्रो फेज चार में कुल तीन लाइन बननी है। इसमें शिव विहार से मजलिस पार्क, जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम और साकेत-तुगलकाबाद लाइन शामिल है। अब तीनों लाइन पर काम शुरू हो गया है।