Hindi Newsदेश न्यूज़man served challan of Rs 40 thousand for creating Sound of firecrackers from the bullet motorcycle in jind haryana
बुलेट से पटाखे की आवाज निकालने पर काटा 40 हजार का चालान
हरियाणा के जींद शहर में आज बुलेट मोटसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने पर 40 हजार रूपये का चालान कर उसे जब्त कर लिया गया। झांझ गेट चौकी इन्चार्ज दीपक कुमार ने बताया कि 3 युवक शहर के...
Alakha Ram Singh एजेंसी, जींदSat, 18 Jan 2020 11:16 AM
हरियाणा के जींद शहर में आज बुलेट मोटसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने पर 40 हजार रूपये का चालान कर उसे जब्त कर लिया गया।
झांझ गेट चौकी इन्चार्ज दीपक कुमार ने बताया कि 3 युवक शहर के अंदर काफी समय से बुलेट मोटरसाइकिल पटाखे की आवाज निकाल घूम रहे थे, जिसकी कुछ लोगों ने शिकायत की। उन्होंने बताया कि बुलेट मोटरसाइकिल चालक तेजी से बाइक भगाते हुए पुरानी सब्जी मण्ड़ी की जाने की सूचना मिलने के बाद उन्होंने हैड कान्सटेबल सुरेन्द्र कुमार के साथ एक किलोमीटर तक बुलेट का पीछा कर रोका और तीनों को पकड़ लिया।
इंचार्ज दीपक के अनुसार बुलेट के कागजात मांगने पर वह कोई कागज नही दिखा पाए इस पर बुलेट मोटरसाइकिल को मौके पर ही जब्त कर दिया गया।
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।