Avatar 2: अचानक क्यों हो रहीं इतनी मौतें? 'अवतार 2' देखते समय आया हार्ट अटैक, चली गई युवक की जान
Man dies while watching Avatar 2: आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के पेद्दापुरम शहर में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'अवतार 2' देखते समय एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
पिछले कुछ दिनों में अचानक से हार्ट अटैक आने की घटनाओं में इजाफा हुआ है। किसी की मौत चलते-चलते हो गई तो कोई डांस करते समय अचानक गिर गया और फिर उसकी जान चली गई। एक्सपर्ट्स ऐसी घटनाओं पर नजर बनाए हुए हैं। हालांकि, अब तक कोई ठोस वजह निकलकर सामने नहीं आई है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। अब हार्ट अटैक की घटना आंध्र प्रदेश से सामने आई है।
आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के पेद्दापुरम शहर में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'अवतार 2' देखते समय एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। लक्ष्मीरेड्डी श्रीनू के रूप में पहचाने जाने वाले पीड़ित अपने भाई राजू के साथ पेद्दापुरम में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म अवतार 2 देखने गए थे। इंडिया टुडे के अनुसार, श्रीनू को फिल्म के बीच में हार्ट अटैक आ गया। उसके छोटे भाई राजू उसे तुरंत पेद्दापुरम सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लक्ष्मीरेड्डी श्रीनू के परिवार में एक बेटी और एक बेटा है। वहीं, ताइवान में एक 42 वर्षीय व्यक्ति की 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'अवतार' के पहले पार्ट को देखने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी। उस आदमी का हाई ब्लड प्रेशर का इतिहास रहा था। चेकअप करने वाले डॉक्टर के अनुसार, फिल्म देखने की वजह से वह ओवर एक्साइटेड हो गया था।
यूपी-MP समेत कई जगह सामने आए मामले
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बाराम में डांस कर रहे युवक की अचानक गिरकर मौत हो गई थी। युवक को गिरा देख घबराए परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। युवक की पहचान 25 वर्षीय सरोज के नाम से हुई थी। वहीं, मध्य प्रदेश में भी एक 12 साल के स्कूल से आ रहे बच्चे की बस में अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इसके अलावा, ग्वालियर, कानपुर जैसे शहरों में भी अचानक हार्ट अटैक से मौत होने की घटनएं सामने आ चुकी हैं।
अवतार फिल्म को मिली जबरदस्त ओपनिंग
जेम्स कैमरून की अवतार: द वे ऑफ वॉटर को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन शानदार शुरुआत मिली है। अपने शुरुआती दिन, शुक्रवार को फिल्म ने लगभग 38-40 करोड़ रुपये की कमाई की। इसका मतलब है कि इसने एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर और स्पाइडर-मैन: नो वे होम के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, यह अब भी देश की अब तक की सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनर, एवेंजर्स: एंडगेम को पार नहीं कर सकी है। एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर ने पहले दिन 31 करोड़ और स्पाइडर-मैन: नो वे होम ने 32 करोड़ रुपये कमाए थे। एवेंजर्स: एंडगेम 53 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी।