Hindi Newsदेश न्यूज़Man arrested for attempt to open flight door mid-air in Tripura - India Hindi News

आसमान में थी फ्लाइट, तभी दरवाजा खोलने के लिए भागा शख्स; बाल-बाल बची सैकड़ों लोगों की जान

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अगरतला में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बिस्वजीत देबनाथ इंडिगो 6E457 की सीट नंबर 1D पर हैदराबाद से गुवाहाटी होते हुए अगरतला की यात्रा कर रहा था।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, अगरतलाThu, 21 Sep 2023 07:13 PM
share Share
Follow Us on
आसमान में थी फ्लाइट, तभी दरवाजा खोलने के लिए भागा शख्स; बाल-बाल बची सैकड़ों लोगों की जान

त्रिपुरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक यात्री बीच हवा में फ्लाइट का दरवाजा खोलने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया है। त्रिपुरा पुलिस ने गुरुवार को गुवाहाटी से आ रही इंडिगो फ्लाइट का हवा में अगला दरवाजा खोलने का प्रयास करने के आरोप में 41 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पूर्वी अगरतला के जिरानिया निवासी बिस्वजीत देबनाथ के रूप में हुई है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अगरतला में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बिस्वजीत देबनाथ इंडिगो 6E457 की सीट नंबर 1D पर हैदराबाद से गुवाहाटी होते हुए अगरतला की यात्रा कर रहा था। जब फ्लाइट लैंडिंग की तैयारी कर रही थी, तो वह अचानक दरवाजे की ओर भागा और उसे खोलने की कोशिश की, लेकिन चालक दल के सदस्यों ने उसे रोक दिया, जिससे हाथापाई की स्थिति पैदा हो गई।

यह नजारा देख फ्लाइट में मौजूद एक एयरहोस्टेस उस पर कूद पड़ी और अन्य यात्रियों की मदद से उसे वापस खींच लिया। आरोपी ने क्रू मेंबर्स के साथ दुर्व्यवहार किया और बार-बार हैंडल को खींचने के लिए आगे बढ़ने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि गुस्साए यात्रियों ने फ्लाइट के अंदर ही आरोपी की पिटाई कर दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। अगरतला में इंडिगो स्टाफ के साथ सीआईएसएफ जवानों ने विश्वजीत को गंभीर हालत में बचाया और बाद में उसे एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन को सौंप दिया।

पुलिस ने कहा कि उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया और संदेह जताया कि वह नशे का आदी है। उन्होंने बताया कि विमान के अंदर हाथापाई के दौरान क्रू टीम लीडर चंद्रिमा चक्रवर्ती और उनके साथी मनीष जिंदल भी घायल हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।