Hindi Newsदेश न्यूज़Make documentary on Quran and see what happens Allahabad HC strong comment in Adipurush case - India Hindi News

कुरान पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाओ और देखो क्या होता है, आदिपुरुष केस में इलाहाबाद HC की कड़ी टिप्पणी

Adipurush Film: कोर्ट ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को प्रतिबंध की मांग करने वाली याचिकाओं के जवाब में अलग-अलग हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है।

Himanshu लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराज।Thu, 29 June 2023 12:38 AM
share Share

इलाहाबाद हाईकोर्ट में बुधवार को हिंदी फिल्म आदिपुरुष पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने फिल्म निर्माताओं से धार्मिक ग्रंथों से दूर रहने और उनके बारे में फिल्में नहीं बनाने का आग्रह किया। कोर्ट ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को प्रतिबंध की मांग करने वाली याचिकाओं के जवाब में अलग-अलग हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है।

याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान और श्रीप्रकाश सिंह ने कहा, ''आप लोगों को कुरान और बाइबल को भी नहीं छूना चाहिए। मैं यह क्लियर कर दूं कि किसी एक धर्म को मत छुओ। आप लोग किसी भी धर्म के बारे में गलत तरह से मत दिखाइए। कोर्ट का कोई धर्म नहीं है।'' आगे उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म निर्माता केवल पैसा कमाना चाहते हैं।

कुरना पर एक छोटी डॉक्यूमेंट्री बनाकर देखो
न्यायमूर्ति चौहान ने यह भी कहा कि कुरान पर गलतियों को दर्शाने वाली एक छोटी डॉक्यूमेंट्री भी बड़े पैमाने पर हलचल पैदा करेगी। कोर्ट ने मौखिक रूप से टिप्पणी करते हुए कहा, "यदि आप कुरान पर गलत चीजों को दर्शाने वाली एक छोटी डॉक्यूमेंट्री भी बनाते हैं, तो आप देखेंगे कि क्या हो सकता है।"

हाईकोर्ट ने कहा कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए लगातार कुछ न कुछ किया जा रहा है। कोर्ट ने कहा, "फिल्म निर्माता को अदालत में पेश होना होगा। यह कोई मजाक नहीं है।''

रामायण के पात्रों की होती है पूजा
अदालत ने कहा, ''रामायण के कई पात्रों की पूजा की जाती है और उन्हें फिल्म में कैसे चित्रित किया गया है। फिल्म 16 जून को रिलीज हुई थी। अब तक कुछ भी नहीं हुआ है। तीन दिन में क्या होगा?''

बेंच में शामिल एक जज ने कहा, ''कई लोगों ने मुझसे कहा है कि वे फिल्म से आहत हुए हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पूरी फिल्म नहीं देख सके। जो लोग भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी में आस्था रखते हैं, वे फिल्म नहीं देख पाएंगे।''

सीबीएफसी को भी लगी फटकार
अदालत ने सीबीएफसी के सदस्यों को भी फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कुछ "महान लोगों" ने इस फिल्म को प्रमाणित किया है। कोर्ट ने कहा, ''लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। अगर हम आज चुप रहे, तो हम जानते हैं कि क्या होगा।'' कोर्ट ने पूछा, "एक फिल्म में भगवान शिव को त्रिशूल लेकर घूमते हुए दिखाया गया है। उनका मजाक उड़ाया जा रहा है। क्या अब से ऐसा ही होगा?"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें