यह तस्वीर देख पहलवानों पर क्या गुजरी होगी; संसद में बृजभूषण की हंसी से भड़कीं महुआ मोइत्रा
बृजभूषण शरण सिंह को गुरुवार को ही राउज एवेन्यू कोर्ट ने नियमित जमानत दी थी। इसके बाद वह संसद भवन पहुंचे थे और हंसते नजर आए थे। इसी तस्वीर को ट्वीट कर महुआ मोइत्रा ने सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधा।
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गुरुवार को संसद पहुंचने की एक तस्वीर ट्वीट कर महुआ मोइत्रा ने तीखा हमला बोला है। बृजभूषण शरण सिंह को गुरुवार को ही राउज एवेन्यू कोर्ट ने नियमित जमानत दी थी। इसके बाद वह संसद भवन पहुंचे थे और हंसते नजर आए थे। इसी तस्वीर को ट्वीट कर महुआ मोइत्रा ने सीधे पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया, 'यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा सांसद कैसे हंस रहे हैं। बेल मिलने के बाद संसद में एंट्री के दौरान विजयी भाव नजर आ रहा है। दिल्ली पुलिस ने जमानत का विरोध तक नहीं किया।'
महुआ मोइत्रा ने अपने ट्वीट में सीधे पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। महुआ मोइत्रा ने लिखा, 'मौन गुरु आदरणीय पीएम कृपया अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनें कि आखिर इस तस्वीर को देखकर पहलवानों पर क्या गुजरी होगी।' 6 बार के भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 15 जून को यौन उत्पीड़न के मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ महिला की गरिमा से छेड़छाड़ के मामले में सेक्शन 354, यौन उत्पीड़न की धारा 354ए, पीछा करने के आरोप में सेक्शन 354D और आपराधिक साजिश के आरोप में आईपीसी की धारा 506 के तहत केस दर्ज हुआ है।
बृजभूषण शरण सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 18 जुलाई को अंतरिम बेल दी थी और फिर गुरुवार को नियमित जमानत दे दी। अदालत ने बृजभूषण को राहत देते हुए शर्त रखी है कि वे बिना सूचना के विदेश दौरे पर नहीं जाएंगे। इसके अलावा उन्हें नसीहत दी है कि वे गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे और सबूतों से किसी भी तरह की छेड़छाड़ का प्रयास नहीं करेंगे। अदालत ने बृजभूषण के साथ ही उनके करीबी विनोद तोमर को भी बेल दी है। विनोद तोमर पर भी कुल 6 में से दो मामलों में बृजभूषण शरण सिंह की मदद करने का आरोप है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।