Hindi Newsदेश न्यूज़Mahadev App Case BJP attacks Bhupesh Baghel releasing video Congress calls conspiracy - India Hindi News

महादेव ऐप केस में BJP ने आरोपी का जारी किया वीडियो, भूपेश बघेल के खिलाफ सबूत होने का दावा

वीडियो में दिखाए गए व्यक्ति ने दावा किया कि उसने अब तक 508 करोड़ रुपये 'बघेल साहब' और अन्य लोगों को दे चुका है। उस व्यक्ति ने वीडियो में कहा, 'पैसे देने के बाद भी मेरा काम नहीं हो रहा है।'

Niteesh Kumar एजेंसी, रायपुरMon, 6 Nov 2023 12:56 AM
share Share
Follow Us on
महादेव ऐप केस में BJP ने आरोपी का जारी किया वीडियो, भूपेश बघेल के खिलाफ सबूत होने का दावा

महादेव ऐप मामले में भाजपा ने रविवार को वीडियो जारी करके छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाए। बीजेपी ने दावा किया कि यह महादेव सट्टेबाजी ऐप केस के आरोपियों में से एक शुभम सोनी का वीडियो है, जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है। इस वीडियो में सोनी ने दावा किया कि उसने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये दिए हैं। भाजपा के केंद्रीय मीडिया संयोजक सिद्धार्थनाथ सिंह ने रायपुर में संवाददाता सम्मेलन में वीडियो बयान को सामने रखा। उन्होंने कहा कि बघेल को पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने कहा कि वीडियो भाजपा की साजिश है।

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, 'दुबई में बैठा आरोपी खुद वीडियो भेजकर महादेव ऐप की सारी कथा सुनाते हुए बता रहा है कि ऐप के तार कहां-कहां और किस-किस तक जुड़े हैं। उसने स्पष्ट तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, मुख्यमंत्री के बेटे बिट्टू, एक पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल और स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस सिंडिकेट में शामिल बताया है। अब हमारा स्पष्ट कहना है कि भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री के पद पर 30 दिन तो क्या एक मिनट भी बैठने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।' मालूम हो कि शुभम सोनी वह व्यक्ति है जिसको ईडी ने समन भी किया था। मगर, वह आया नहीं था और अब उसने एक अपना वीडियो भेजा है। 

508 करोड़ रुपये 'बघेल साहब' को देने का दावा
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के विधायक सिंह ने कहा कि यह बिना काट छांट का वीडियो है। इसलिए मीडिया के सामने इसे पेश कर रहे हैं। संवाददाता सम्मेलन में दिखाए गए वीडियो में एक शख्स ने आईडी कार्ड दिखाकर खुद को महादेव बुक बेटिंग ऐप का मालिक शुभम सोनी बताया। वीडियो में दिखाए गए व्यक्ति ने दावा किया कि उसने अब तक 508 करोड़ रुपये 'बघेल साहब' और अन्य लोगों को दे चुका है। उस व्यक्ति ने वीडियो में कहा, 'पैसे देने के बाद भी मेरा काम नहीं हो रहा है... इतना ज्यादा मैं इतना परेशान हो गया हूं इस सिस्टम से कि अब क्या करूं समझ नहीं आता है। मेरे ऊपर ईडी की कार्रवाई शुरू हो गई है। भारत की सरकार से मेरा आखिरी अनुरोध है कि वह मेरी मदद कर दे। मैं इस राजनीतिक सिस्टम में फंस चुका हूं। मैं इससे बाहर निकलना चाहता हूं।' उस व्यक्ति ने दावा किया कि उसके पास लेन-देन का सबूत है और उसे वह पेश कर सकता है।

कांग्रेस ने वीडियो को भाजपा की साजिश बताया
ईडी के मुताबिक, एजेंसी ने पिछले दिनों महादेव ऐप मामले में छत्तीसगढ़ में छापे की कार्रवाई कर एजेंट 38 वर्षीय असीम दास को गिरफ्तार किया था और उसके पास से 5.39 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे। कांग्रेस के राज्य संचार विंग के अध्यक्ष सुशी आनंद शुक्ला ने वीडियो को भाजपा की साजिश करार दिया। शुक्ला ने कहा, 'भाजपा राज्य में कांग्रेस से मुकाबला करने में विफल रही है और इसलिए उसने ऐसी साजिशों का सहारा लिया है। कोई भी वीडियो जारी कर खुद को महादेव ऐप का मालिक बता सकता है, जबकि इस मामले में सौरभ चंद्राकर को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की जनता चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।