Hindi Newsदेश न्यूज़Mafia don Atiq Ahmed Umesh Pal murder case Rahul Gandhi Nitin Gadkari Lok Sabha elections top news - India Hindi News

सांसदी छिनने के बाद राहुल के लिए नई मुश्किल, गडकरी बोले- काम पसंद आए तभी वोट दें; टॉप-5 न्यूज

प्रयागराज के पुलिस आयुक्त मुताबिक, 17 साल पुराने अपहरण के एक मामले में आरोपियों को 28 मार्च को अदालत में पेश किया जाना है। इसी केस को लेकर माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज लाया गया है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 27 March 2023 01:18 PM
share Share

उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया डॉन अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार शाम 5: 30 बजे नैनी केंद्रीय जेल लाया गया। सोमवार दोपहर से ही नैनी जेल में पुलिस बल की भारी तैनाती रही और मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लगा रहा। वहीं, सांसदी छिनने के बाद राहुल गांधी के लिए नई मुश्किल खड़ी हो गई है। लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने के लिए नोटिस जारी कर दी है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की 5 बड़ी खबरें...

UP में जल्द होंगे निकाय चुनाव
यूपी में निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव के लिए हरी झंडी दे दी है। यूपी सरकार की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि ओबीसी आयोग ने ट्रिपल टेस्ट के आधार पर अपनी रिपोर्ट सबमिट कर दी गई है। इसे कैबिनेट में रखने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में भी दाखिल कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी पूछा कि चुनाव की घोषणा कब तक हो सकती है। इस पर महाधिवक्ता की ओर से बताया गया कि अगले दो दिनों में चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर...

सांसदी छिनने के बाद राहुल के लिए नई मुश्किल
सांसदी छिनने के बाद राहुल गांधी के लिए नई मुश्किल खड़ी हो गई है। लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने के लिए नोटिस जारी कर दी है। गौरतलब है कि सूरत की एक अदालत ने मोदी उपनाम संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें गुरुवार को दोषी ठहराया। मामले में उन्हें दो साल कारावास की सजा सुनाई थी। इसके बाद उनकी संसद सदस्यता रद्द हो गई थी। पढ़ें पूरी खबर...

ज्यादा मक्खन लगाने वाला नहीं, काम पसंद आए तो वोट दें: गडकरी
बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बड़ा बयान दिया है। गडकरी ने साफ-साफ कहा कि अगर लोगों को उनका काम पसंद आए तो वोट दें, नहीं तो मत दें। गडकरी ने कहा, 'मैं देश में जैव ईंधन और वाटरशेड संरक्षण सहित कई प्रयोग कर रहा हूं। अगर लोग इन्हें पसंद करते हैं, तो ठीक है... नहीं तो मुझे वोट मत दें। मैं पॉपुलर पॉलिटिक्स के लिए ज्यादा मक्खन लगाने को तैयार नहीं हूं।' पढ़ें पूरी खबर...

ना गाड़ी पलटी, ना एनकाउंटर; अतीक को सुरक्षित ले आई पुलिस
माफिया अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण कांड में पेशी के लिए गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल पहुंचा दिया गया है। न गाड़ी पलटी, न एकाउंटर हुआ और अतीक अहमद को गुजरात से सुरक्षित नैनी जेल तक यूपी पुलिस ले आई है। सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे अतीक को लेकर पुलिस का काफिला नैनी जेल पहुंचा। रविवार की शाम छह बजे साबरमती की केंद्रीय जेल से अतीक को लेकर काफिला निकला था। पढ़ें पूरी खबर...

धरती को 'घूर' रहा विशाल ब्लैकहोल, भेज रहा रेडिएशन
ब्लैकहोल एक ऐसी अवस्था है जिसमें तारे का अपनी जीवन लीली समाप्त कर अंतरिक्ष में अंतरध्यान हो जाता है। ब्लैक होम में गुरुत्वार्षण बहुत अधिक होता है। यह एक ऐसी जगह है जहां फिजिक्स का कोई नियम काम नहीं करता है। खिंचाव से कुछ भी नहीं बच सकता है। प्रकाश भी एक बार अंदर जाकर बाहर नहीं आता। खगोलीय कंल्पना के रूप में माना जाने वाले ब्लैक होल के समीप कोई भी जाता है तो वह इसके काल रूपी गाल में समा जाता है। पढ़ें पूरी खबर...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें