Hindi Newsदेश न्यूज़Madrasa student himself had torn his shirt CCTV revealed Communal tension had spread in the area - India Hindi News

नेक नहीं थे इरादे! मदरसे के छात्र ने खुद कलम से फाड़ी थी अपनी शर्ट, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

इस घटना से सूरथकल, कृष्णापुरा, होसाबेट्टू और आसपास के इलाकों में तनाव पैदा हो गया है। हालांकि, जांच के दौरान यह साबित हुआ कि लड़के ने अपनी कलम से शर्ट फाड़ ली थी।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Sat, 2 July 2022 05:32 AM
share Share

एक 13 वर्षीय मदरसा छात्र पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा कथित हमले के मामले की जांच कर रही पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि लड़के ने लोगों के ध्यान आकर्षण के इराने से खुद ही अपनी शर्ट पेन से फाड़ ली थी। आपको बता दें कि मदरसे में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के एक छात्र ने दावा किया था कि सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे बाइक सवार बदमाशों ने उस पर हमला किया था। इसके बाद सुरथकल पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी थी।

मंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने कहा कि इस घटना से सूरथकल, कृष्णापुरा, होसाबेट्टू और आसपास के इलाकों में तनाव पैदा हो गया है। हालांकि, जांच के दौरान यह साबित हुआ कि लड़के ने अपनी कलम से शर्ट फाड़ ली थी। बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा मारपीट का आरोप सच से कोसों दूर था।

उन्होंने कहा, “घटना को बहुत गंभीरता से देखते हुए हमारे अधिकारियों ने तेजी से जांच की। गवाहों सहित सबूत एकत्र किए और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इस बीच मैंने और मेरी टीम ने बाल कल्याण समिति के प्रतिनिधियों और एक डॉक्टर की मौजूदगी में लड़के से बातचीत भी की। दरअसल, लड़के को सीखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और वह पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहा है। स्कूल में करीबी दोस्तों की कमी के कारण उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वह यह भी महसूस करता है कि उसकी गोरी त्वचा और खराब शैक्षणिक कौशल के कारण कक्षा में उसकी उपेक्षा की जा रही है। इस बीच घर की गरीबी ने भी उसके संकट को बढ़ा दिया और माता-पिता भी उनके भविष्य को लेकर चिंतित हैं।”

साक्ष्य ने साबित कर दिया कि लड़के ने अपनी कलम से अपनी कमीज फाड़ दी थी। पुलिस ने कहा, “हमने मामले के बारे में धार्मिक नेताओं और मदरसे के प्रबंधन को आश्वस्त किया है, जहां बच्चा धार्मिक अध्ययन कर रहा था। हमने उन्हें विस्तार से समझाया है क्योंकि इस घटना ने नफरत फैलाने वाले संदेशों को फैलाया था जिससे सांप्रदायिक तनाव हो सकता था।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख