दिल्ली, कोलकाता, मुबंई और चेन्नई; देश के महानगरों में कब-कब होंगे लोकसभा चुनाव, देखें पूरी लिस्ट
Loksabha Election 2024 Dates: देश के सभी प्रमुख महानगरों में अलग-अलग चरणों में मतदान होने हैं। आइए एक नजर डालते हैं दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई जैसे महानगरों में होने वाले मतदान की तारीखों पर...
Loksabha Election 2024 Dates: लोकतंत्र का मंदिर कही जाने वाली संसद के निचले सदन लोकसभा के लिए चुनाव आगामी 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में होंगे और मतों की गिनती चार जून को होगी। आम चुनाव के एलान के साथ ही देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है। देश के सभी प्रमुख महानगरों में अलग-अलग चरणों में मतदान होने हैं। आइए एक नजर डालते हैं दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई जैसे महानगरों में होने वाले मतदान की तारीखों पर...
दिल्ली-गुरुग्राम-नोएडा
दिल्ली में छठे चरण में मतदान होना है और मतदान 25 मई को होगा। दिल्ली में सात लोकसभा सीटें हैं। दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम में भी छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा जबकि नोएडा में मतदान दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा।
मुंबई
महाराष्ट्र में पांच अलग-अलग चरणों में चुनाव होने हैं और मुंबई में मतदान पांचवें चरण में यानी 20 मई को होगा। मुंबई में छह लोकसभा क्षेत्र हैं और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 3 मई है।
कोलकाता
पश्चिम बंगाल में सभी सात अलग-अलग चरणों में चुनाव होने हैं और कोलकाता में मतदान सातवें चरण में आयोजित किया जाएगा जो 1 जून को है। कोलकाता में दो लोकसभा क्षेत्र हैं और नामांकन दाखिल करने की आखिरी दिन 14 मई है।
चेन्नई
तमिलनाडु में एक ही चरण में चुनाव होने हैं और चेन्नई में मतदान पहले चरण में 19 अप्रैल को होगा। चेन्नई में तीन लोकसभा क्षेत्र हैं और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है।
बेंगलुरु
कर्नाटक में दो अलग-अलग चरणों में चुनाव होने हैं और बेंगलुरु में मतदान दूसरे चरण में होगा, जो 26 अप्रैल को निर्धारित है। बेंगलुरु में चार लोकसभा क्षेत्र हैं और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है।
हैदराबाद
तेलंगाना में एक ही चरण में चुनाव होने हैं और हैदराबाद में मतदान चौथे चरण में होगा, जो 13 मई को निर्धारित है। हैदराबाद लोकसभा सीट सहित शहर में पांच लोकसभा सीटें हैं। यहां नामांकन दाखिल करने का दिन 25 अप्रैल है।