Hindi Newsदेश न्यूज़Lok Sabha elections politics heated up film The Kerala Story Pinarayi Vijayan demandes ban - India Hindi News

लोकसभा चुनाव से पहले 'द केरल स्टोरी' पर गरमाई राजनीति, दूरदर्शन पर दिखाने से रोक की मांग

विजयन ने इसे दूरदर्शन पर प्रसारित करने से रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा, 'दूरदर्शन की ओर से ध्रुवीकरण को बढ़ावा करने वाली फिल्म 'द केरल स्टोरी' को प्रसारित करने का निर्णय निंदनीय है।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 5 April 2024 12:13 PM
share Share

लोकसभा चुनाव से पहले बॉलीवुड फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने इसे दूरदर्शन पर प्रसारित करने से रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'दूरदर्शन की ओर से ध्रुवीकरण को बढ़ावा करने वाली फिल्म 'द केरल स्टोरी' को प्रसारित करने का निर्णय बेहद निंदनीय है। राष्ट्रीय समाचार प्रसारक को भाजपा-आरएसएस की प्रचार मशीन नहीं बनना चाहिए और इस फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं करनी चाहिए। जो केवल आम चुनाव से पहले सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाना चाहते हैं।' उन्होंने कहा कि केरल नफरत फैलाने के ऐसे दुर्भावनापूर्ण प्रयासों का दृढ़ता से विरोध करता रहेगा।

केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने इसे लेकर केरल के सीएम पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ''द केरल स्टोरी' एक ऐसी फिल्म है जिसे सेंसर बोर्ड ने अनुमति दी है। वामपंथी हमेशा से कहते रहे हैं कि हम अभिव्यक्ति की आजादी के पक्ष में हैं। ऐसे में मुझे समझ नहीं आता कि जब ऐसी फिल्म प्रसारित हो रही है तो उन्हें चिंता क्यों हो रही है।' उन्होंने कहा कि वामपंथी को बेतुके आरोप लगाने के लिए जाना जाता है। मालूम हो कि दूरदर्शन ने 5 अप्रैल को रात 8 बजे फिल्म 'द केरल स्टोरी' को टेलीकास्ट करने का फैसला किया है। यह फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी।

CPI (M) ने फिल्म को लेकर बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप 
'द केरल स्टोरी' के प्रसारण को लेकर CPI (M) के राज्य सचिवालय की ओर से भी आरोप लगाए गए हैं। इसमें कहा गया कि बीजेपी ने विवादास्पद फिल्म को प्रदर्शित करने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। इसके जरिए भाजपा अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने की कोशिश में जुटी है। यह हर किसी को पता है कि भगवा दल केरल के समाज में अपनी पैठ बनाने में असमर्थ रहा है। CPI (M) की ओर से कहा गया, 'यह केरल को चुनौती देने जैसा है। जब यह विवादित फिल्म रिलीज हुई थी तो केरल में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ था। सेंसर बोर्ड ने खुद ही फिल्म से 10 सीन हटा दिए थे।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें