Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Lok Sabha Elections 2024 Brijbhushan Sharan Singh wants to Contest From Kaiserganj Seat what will BJP do now - India Hindi News

झुकने को तैयार नहीं बृजभूषण शरण सिंह, कैसरगंज से चुनाव लड़ने पर अड़े; अब क्या करेगी बीजेपी?

Lok Sabha Chunav: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की ज्यादातर सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। हालांकि, रायबरेली, कैसरगंज, मैनपुरी समेत 12 सीटों पर कैंडिडेट्स का ऐलान नहीं किया गया है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 6 April 2024 12:41 PM
share Share

Lok Sabha Chunav 2024: यूपी की कैसरगंज सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह लोकसभा चुनाव लड़ने पर अड़ गए हैं। वह किसी भी कीमत पर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। बीजेपी नेतृत्व ने बृजभूषण की जगह उनकी पत्नी केतकी सिंह या बेटे प्रतीक भूषण को मैदान में उतारने का भी ऑफर दिया, लेकिन बीजेपी सांसद खुद ही कैसरगंज से मैदान में उतरना चाहते हैं। बृजभूषण कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, लेकिन कुछ समय पहले महिला पहलवानों ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसपर जमकर विवाद हुआ। अब बीजेपी लोकसभा चुनाव में बृजभूषण की जगह उनके किसी नजदीकी को टिकट देना चाहती है, ताकि चुनाव के दौरान बृजभूषण को लेकर कोई विवाद न हो सके।

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की ज्यादातर सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। हालांकि, रायबरेली, कैसरगंज, मैनपुरी समेत 12 सीटों पर कैंडिडेट्स का ऐलान नहीं किया गया है। पिछले लोकसभा चुनाव में इन 12 सीटों में से नौ सीटों पर भाजपा की जीत हुई थी। सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह के सामने विकल्प रखा था कि वह अपनी जगह अपनी पत्नी केतकी, बेटे प्रतीक या फिर किसी अपने अन्य करीबी को चुनाव लड़ने दें, लेकिन इससे बृजभूषण सहमत नहीं हुए। पिछले महीने की शुरुआत में आई बीजेपी की पहली लिस्ट में यूपी से कई दिग्गजों के नाम थे, लेकिन उसमें बृजभूषण को जगह नहीं मिली। इसके बाद जब यूपी को लेकर एक और लिस्ट आई तो उसमें भी कैसरगंज सीट के उम्मीदवार का नाम गायब रहा। ऐसे में साफ हो गया था कि बीजेपी लीडरशिप बृजभूषण सिंह की जगह किसी और को टिकट देना चाहती है।

बीजेपी यूपी में बचे हुए 12 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान 10 अप्रैल से पहले कर सकती है। इसके लिए यूपी बीजेपी ने उम्मीदवारों के नामों वाली अपनी रिपोर्ट भी लीडरशिप को सौंप दी है। सूत्रों के अनुसार, बृजभूषण के पीछे नहीं हटने की बात भी लीडरशिप को बता दी गई है। ऐसे में अब आने वाले दिनों में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। बीजेपी ने यूपी की जिन 12 सीटों पर कैंडिडेट्स नहीं उतारे हैं, उसमें रायबरेली, देवरिया, कैसरगंज, प्रयागराज, गाजीपुर, बलिया, मछलीशहर, फिरोजाबाद, मणिपुर, भदोही, फूलपुर और कौशांबी हैं। 

कुल सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
चुनाव आयोग ने पिछले महीने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। इस बार 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा, जबकि एक जून को आखिरी। चार जून को आम चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस बार कुल सात चरण में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरे फेज की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे फेज का मतदान सात मई, चौथे फेज का मतदान 13 मई को होगा। इसके बाद पांचवें फेज की वोटिंग 20 मई और छठे फेज के लिए 25 मई वोट डाले जाएंगे। आखिरी फेज का मतदान एक जून को होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें