Hindi Newsदेश न्यूज़lok sabha election can happen anytime says nitish kumar and mallikarjun kharge - India Hindi News

सीटें फाइनल नहीं, प्रचार में कूदने की तैयारी; INDIA गठबंधन को जल्दी चुनाव की आशंका

विपक्ष के 28 दलों वाले INDIA गठबंधन की तीसरी मीटिंग मुंबई में शुक्रवार को हुई, जिसमें 14 सदस्यों की एक समन्वय समिति बनाने का फैसला हुआ। इसके अलावा 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया' का नारा भी तय हुआ।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 1 Sep 2023 05:51 PM
share Share
Follow Us on
सीटें फाइनल नहीं, प्रचार में कूदने की तैयारी; INDIA गठबंधन को जल्दी चुनाव की आशंका

विपक्ष के 28 दलों वाले INDIA गठबंधन की तीसरी मीटिंग मुंबई में शुक्रवार को हुई, जिसमें 14 सदस्यों की एक समन्वय समिति बनाने का फैसला हुआ। इसके अलावा 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया' का नारा भी तय हुआ। लेकिन इस बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर कोई बात नहीं हुई और न ही कोई समझौता होता दिख रहा है। हालांकि मीटिंग में जल्दी लोकसभा चुनाव की आशंका और संसद सत्र को लेकर संदेह जरूर दिखाई दिया। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मीटिंग के बाद कहा कि कब चुनाव हो जाएं, कुछ भी कहा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि अब कोई ठिकाना नहीं है। चुनाव समय से पहले ही कभी भी हो सकता है। 

उनसे पहले उद्धव ठाकरे और मल्लिकार्जुन खरगे के भाषण में भी संसद के विशेष सत्र को लेकर आशंका दिखी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि ये अब सेशन बुलाने जा रहे हैं। अब क्या होगा। ये तो आधी रात को कोई भी ऐलान कर देते हैं कि ये बंद है और वो बंद है। आखिर अचानक विशेष सत्र क्यों बुलाना पड़ा। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि किसी को यह पता ही नहीं है कि सत्र क्यों बुलाया जा रहा है। कभी संकट की स्थिति में सत्र को नहीं बुलाया। आखिर चीन के मुद्दे पर, नोटबंदी पर और मणिपुर जैसे संकट को लेकर सेशन क्यों नहीं बुलाया। मोदी जी भले कहते हैं कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा। लेकिन वह कुछ लोगों को तय करके खाने दे रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोगों ने तय कर लिया है कि देश के हर राज्य की राजधानी में जाएंगे और प्रचार करेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि अभी जो केंद्र में हैं, वो अब हारेंगे। नीतीश कुमार ने भी कहा कि इन लोगों ने मीडिया पर ही कब्जा कर लिया है। इन लोगों की बात ज्यादा छपती है और दूसरे लोगों का कुछ भी नहीं छपता। एक बार जब आजाद होंगे तो फिर जो सही लगेगा, वही लिखना। आज कल ये लोग कोई काम नहीं करते, उनकी सिर्फ तारीफ होती है। ये लोग देश के इतिहास को भी बदलना चाहते हैं। हम देश का इतिहास नहीं बदलने देंगे। समाज के हर तबके का उत्थान होगा और किसी की उपेक्षा नहीं होगी। 

खरगे बोले- हर राज्य की राजधानी में जाएंगे, प्रचार जल्द होगा शुरू

वहीं मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम सभी राज्यों की राजधानियों में जाएंगे और मीटिंग करेंगे। ये लोग ईडी, सीबीआई और विजेलेंस का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं भी 55 सालों से राजनीति में हूं, लेकिन आज तक नहीं देखा। उन्होंने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी से बात नहीं की। विपक्ष के नेता से चर्चा नहीं की और खुद से ही तय करके विशेष सेशन बुला रहे हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी में लोग परेशान थे, तब भी सत्र नहीं बुलाया गया। उन्होंने कभी भी जनता की मुसीबत में सत्र नहीं बुलाया। ये लोग धीरे-धीरे तानाशाही की ओर जा रहे हैं।

लालू यादव बोले- मेरे तो 5-6 ऑपरेशन हो गए हैं, मरने से नहीं डरता

मीटिंग के बाद लालू यादव भी अपने ही अंदाज में दिखे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के झांसे में आकर मेरे परिवार के 11 लोगों ने खाते खुलवा लिए कि काला धन आएगा तो हमें भी एक बड़ी रकम मिल जाएगी। लेकिन हम भी ठगे ही गए। उन्होंने कहा कि मुझे अब मरने का डर नहीं हैं। मेरे 5 से 6 ऑपरेशन हो चुके हैं और आप लोगों के आशीर्वाद से जीवित हैं। मेरा हौसला काफी मजबूत है कि मोदी सरकार को हटाकर के ही दम लेंगे। मोदी जी आप लो। मैं आपसे पहले से ही लड़ता रहा हूं। मैंने किडनी ट्रांसप्लांट कराया है। कोई शौक से नहीं कराया है। सिंगापुर में रहने वाली मेरी बेटी ने जीवनदान दिया है। इन्होंने तो जब गुजरात में दंगा कराया तो दूसरे देशों में इनकी एंट्री ही बैन हो गई थी। मैं तो उस दौर में गमछा बिछाकर संसद में बैठ गया था कि मोदी को गिरफ्तार करो वरना नहीं उठेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें