Hindi Newsदेश न्यूज़live updates of 69th republic day 2018 parade celebrations pm modi with asean countries

Republic Day LIVE: राजपथ पर सैन्य,स्त्री शक्ति के साथ आसमान में दिखे सुखोई-जगुआर,राज्यों की झांकी में रामायण से न्यू इंडिया तक का सफर

आज देश अपना 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर लाइव हिन्दुस्तान की टीम की ओर से आप सभी पाठकों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजपथ पर तिरंगा...

नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम Fri, 26 Jan 2018 01:17 PM
share Share
Follow Us on

आज देश अपना 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर लाइव हिन्दुस्तान की टीम की ओर से आप सभी पाठकों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजपथ पर तिरंगा फहराया।  इस बार गणतंत्र दिवस पर  आसियान देशों के नेता परेड के मुख्य अतिथि हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 69वें गणतंत्र दिवस समारोहों की सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किये गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। 

 

लाइव अपडेट्स

11.30AM:  महिला शक्ति के बाद राजपथ पर सभी की नजरें आसमान पर टिकीं। वायुसेना के कई लड़ाकू विमानों ने आसमान में अपनी ताकत दिखाई। इनमें सुखोई, MK 4, सुपर हरक्यूलिस, ग्लोबमास्टर, सुखोई, जगुआर विमानों ने अपनी ताकत दिखाई। 

 

 लिखा-सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 

तैयारियां पूरी 
 आज की परेड के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि साल 2018 की गणतंत्र दिवस की परेड करीब 90 मिनट तक चलेगी। इस परेड में देश की सैन्य ताकत और सांस्कृतिक विरासत दोनों एक साथ दिखेंगे।

आसियान नेता होंगे मुख्य अतिथि

देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब आसियान देशों के 10 राष्ट्र प्रमुख मेहमान होंगे और इसलिए परेड में उनका झंडा, उनकी संस्कृति भी दिखेगी। ऐसा पहली बार हो रहा है जब आसियान के दस देश के प्रमुख हमारे मेहमान हैं इस बार उनके झंडे को भी खास सम्मान मिल रहा है।  भारत की सैन्य ताकत टी-90 टैंक भी दिखेगी तथा देश में ही बनी लंबी दूरी तक मार करने वाली डीआरडीओ की निर्भय मिसाइल भी होगी।  नौसेना भी अपने विमानवाहकपोत विक्रांत के साथ नज़र आएगी। वहीं, वायुसेना की झांकी में स्वदेशी का दमखम दिखेगा। 

गणतंत्र दिवस परेड में इन देशों के प्रमुख हैं मेहमान 
ब्रुनेई, म्यांमार, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, फीलिपींस, सिंगापुर, थाइलैंड, वियतनाम>

ऐसा पहली बार हो रहा है जब आसियान के दस देश के प्रमुख हमारे मेहमान हैं इस बार उनके झंडे को भी खास सम्मान मिल रहा है। 

पहली बार दिखेगा ये टैंक

भारत की सैन्य ताकत टी-90 टैंक भी दिखेगी तथा देश में ही बनी लंबी दूरी तक मार करने वाली डीआरडीओ की निर्भय मिसाइल भी होगी।  नौसेना भी अपने विमानवाहकपोत विक्रांत के साथ नज़र आएगी> वहीं, वायुसेना की झांकी में स्वदेशी का दमखम दिखेगा। 

दुनिया देखेगी भारत की ताकत, ये हैं मुख्य बातें 

गणतंत्र दिवस परेड के लिए सभी मुख्य अतिथि सबसे पहले राष्ट्रपति भवन जाएंगे। फिर सुबह 9.35 बजे सभी को अलग-अलग कारों से समारोह स्थल पर लाया जाएगा। प्रोटोकॉल के मुताबिक सबसे पहले ब्रुनेई के प्रधानमंत्री और फिर थाईलैंड के राजा पहुंचेंगे। 
 
परेड इंडिया गेट पर स्थित अमर ज्योति से शुरू होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और तिरंगा को फहराकर राष्ट्रीय गान के साथ 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। इसके बाद परेड शुरू होगी।  

पहली बार इस परेड में बीएसएफ की महिला जवानों की मोटरसाइकिल सवार टुकड़ी करतब दिखाएगी। परेड में तीनों सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सलामी लेंगे।  

सेना के जवानों के हाथों में 10 आसियान देशों के झंडे भी होंगे। वायुसेना के कई विमानों के साथ एमआई-17 और रुद्र सशस्त्र हेलीकॉप्टर भी फ्लाईपास्ट करेंगे। 

सेना के टी-90 टैंक, ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम, आकाश मिसाइल सिस्टम भी परेड में शामिल होंगी।  

पहली बार परेड में आकाशवाणी की झांकी होगी जो 23 झांकियों की अगुवाई करेगी। आकाशवाणी की झांकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक ‘मन की बात’ संबोधन की भी झलक होगी।  

गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर के कई हिस्सों से आए करीब 61 आदिवासी मेहमानों को भी आमंत्रित किया है।  

दिल्ली में सुरक्षा को लेकर 60,000 जवानों को तैनात किया गया है। जिसमें दिल्ली पुलिस और केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है। कई उंची बिल्डिंगों में स्नाइपर को तैनात किए गए हैं। लोगों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं।  

चप्पे -चप्पे पर नजर 

हजारों सुरक्षाकर्मियों को किसी भी आतंकी हमले या अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैनात किया गया है। राजपथ से लाल किला तक आठ किलोमीटर लंबे परेड मार्ग पर नजर रखने के लिए मोबाइल हिट टीम, विमान-रोधी प्रणालियों और शार्पशूटर्स को तैयार रखा गया है। ऊंची इमारतों पर शूटरों को तैनात किया गया है, वहीं बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरों की मदद से परेड मार्ग पर आवाजाही कर लोगों पर नजर रखी जा रही है। हवाई क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिए विमान-रोधी बंदूकों सहित हवाई सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं।

कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित

गणतंत्र दिवस से ठीक पहले अधिकारियों ने गुरुवार को कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी।
मोबाइल फोन और डेटा कार्ड पर इंटरनेट सेवाओं को गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से स्थगित किया गया है। गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के दिन सामान्यत:  ये सेवाएं बंद रहती हैं लेकिन यह पहला मौका है जब गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले ही इन सेवाओं को स्थगित किया गया है। शहर में रणनीतिक स्थलों पर सुरक्षा बलों की तैनाती को और बढ़ा दिया गया है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें